हरियाणा : राज बब्बर ने गुरुग्राम से दूरिया बनाई, नहीं पहुंचे पंजाबी बिरादरी प्रोग्राम में

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा : राज बब्बर ने गुरुग्राम से दूरिया बनाई, नहीं पहुंचे पंजाबी बिरादरी प्रोग्राम में

gurugram


हरियाणा के गुरुग्राम में लगातार सियासत का पारा चढ़ रहा है, कांग्रेस ने पंजाबी चेहरे मोहित ग्रोवर पर दांव लगाकर बाजी अपने पाले में करने की कोशिश की थी, लेकिन हकीकत इसके विपरीत नजर आ रही है। रविवार को पंजाबी बिरादरी का प्रोग्राम सेक्टर 17 में आहूत किया गया और इसमें राज बब्बर के आने के मैसेज दिए गए और सोशल मीडिया पर आमंत्रण भी भेजे गए।
जबकि रविवार को राज बब्बर बादशाहपुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव के प्रोग्राम में पहुंचे थे। गुरुग्राम प्रोग्राम से राज बब्बर के दूरी बनाने से अब सवाल उठ रहे हैं और इसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। साथ ही पंजाबी समाज अब कई धड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। इसके चलते मोहित ग्रोवर अलग-थलग पड़ते दिख रहे हैं।
प्रोग्राम के आमंत्रण पत्र वितरित करने के साथ हीं सोशल साइट्स पर मैसेज वायरल कर दिए गए, लेकिन ऐन वक्त पर राज बब्बर का प्रोग्राम कैंसिल हो गया। जबकि रविवार दोपहर को बादशाहपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशी वर्धन यादव के सेक्टर 109 में आहूत प्रोग्राम में राज बब्बर ने शिरकत की थी। वर्धन यादव ने सोशल साइट्स पर राज बब्बर प्रोग्राम की फोटो भी शेयर की हैं।
राज बब्बर के नहीं आने से पंजाबी समाज के अंदर भी मोहित ग्रोवर को लेकर कुछ नाराजगी देखने को मिल रही है। समाज अलग-अलग बंटा हुआ नजर आ रहा है, तो वह मोहित के अलावा दूसरे विकल्प पर भी विचार करते दिख रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस जिला मीडिया कोआर्डिनेटर पंकज डावर का कहना है कि समय की कमी के कारण राज बब्बर गुरुग्राम नहीं पहुंच पाए थे। पार्टी एकजुट है और इस बार जनता हाथ के साथ है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National