RBI की किसानों को खास सौगात, अब खेत में बैठे- बैठे मिलेगा लोन, यहां जानें पूरी प्रक्रिया
India News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। दरअसल गांधीनगर में चल रही G20 की बैठक में RBI ने अपने खास पायलट प्रोजेक्ट को शो केस किया है। बैंक की इस पहल से किसानों को खेत में बैठे मोबाइल के जरिए कुछ प्रोसेस के बाद लोन मिल जाएगा। इससे लोन के लिए बैंकों की भागदौड़ करने से किसानों को छुटकारा मिलेगा।
RBI का पायलट प्रोजेक्ट
RBI बेंकों के माध्यम से किसानों के लिए खास योजना पर काम कर रहा है। किसानों को अब लोन लेने के लिए बैंक में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ऐप के जरिए ही किसानों को लोन मिल जाएगा। अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ राज्यों में काम जारी है। लेकिन थोड़े समय में ही पूरे भारत में इस योजना को लागू कर दिया जाएगा।
जमीन गिरवी रखने से मिलेगी निजात
RBI के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत किसानों को 1.60 लाख लोन के लिए कोलैटरल नहीं देना होगा यानि कोई सम्पति गिरवी नहीं रखनी पड़ेगी। बैंक की परिभाषा में उसको कोलैटरल कहते है।
बैंक अधिकारी ने बताया कि ज्यादा लोन किसान के क्रेडिट पर ही मिल जाएगा और इस पर काम जारी है। बैंक खुद ऐप बनाएगा और आसान भाषा में उसको क्रिएट करेगा ताकि किसान कुछ इन्फॉर्मेशन देकर लोन ले पाए।
उन्होंने बताया कि किसानों का जो डाटा है वो RBI राज्यों की सरकार से ले लेगा और बाद में बैंक के साथ लिंक हो जायेगा ताकि प्राथमिक जानकारी आसानी से मिल जाए।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस पर खास पेवेलियन बनाया है और देश- दुनिया के G20 के डेलिगेशन आए है उनके सामने इसको प्रस्तुत किया जा रहा है। निश्चित तौर पर आरबीआई के इस कदम से किसानों को बड़ी राहत पहुंचेगी।