सदर गोहाना की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त 3 को गिरफतार किया

अवैध शराब की धरपकड़ अभियान में अवैध शराब सहित तीन आरोपियों को किया गिरफतार, न्यायालय में पेश कर भेजे जेल
जिले के थाना सदर गोहाना की पुलिस ने अवैध शराब की घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी जयवीर पुत्र दयानंद निवासी बिछपड़ी, कुलदीप पुत्र राजकुमार निवासी पोली जिला जींद व सुनील पुत्र रामकुमार निवासी नौनंद जिला रोहतक के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 15 जुलाई को थाना सदर गोहाना में नियुक्त HC धीरज अपनी पुलिस की टीम के साथ नाका बंदी डयूटी गांव भैसवाल खरखौदा रोड़ पर मौजूद था कि गांव खरखोदा की तरफ से एक गाड़ी बलेरो को रुक्वाकर चैक किया तो गाड़ी में पिछली सीटों पर काफी शराब की पेटी दिखाई दी जो शख्स से नाम पता पूछा तो शख्स ने अपना नाम जयवीर पुत्र दयान्नद वासी बिचपङी बतलाया व गाड़ी की ड्राईवर के पास वाली सीट पर बैठे शक्स ने अपना नाम कुलदीप पुत्र राजकुमार वासी गाँव पोली जिला जीन्द बतलाया जो बरामदा शराब बारे जयवीर व कुलदीप उपरोक्त से कोई लाइसेंस व प्रमिट पेश करने बारे कहा गया जो कोई लाइसेंस व प्रमिट पेश ना कर सके जो बलेरो के अन्दर पेटियो में रखी अवैध शराब को चैक किया तो 20 पेटी मार्का देसी शराब जगाधरी व 10 पेटी अध्धे मार्का देसी शराब जगाधरी व 10 पेटी बियर मार्का टुबॉर्ग जिनमे कुल 20X12 240 बोतल मार्का देसी शराब जगाधरी व 10 X 24 240 अध्धे मार्का देसी शराब जगाधरी व 10X12 120 बियर मार्का टुबॉर्ग व बरामद हुई है। इस घटना का भारतीय दण्ड सहिता की धाराओं एवं आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सदर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम में नियुक्त HC धीरज ने अपनी पुलिस टीम के साथ घटना में संलिप्त आरोपी जयवीर व कुलदीप उपरोक्त को गिरफ्तार किया व आगामी तफ्तीश करते हुए घटना में संलिप्त एक और आरोपी सुनील उपरोक्त को भी गिरफतार कर लिया गया। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।