हरियाणा : रोहतक में युवक ने फंदा लगाकर दी जान , पैसे को लेकर हुआ था विवाद
रोहतक के गांव जसिया में एक व्यक्ति ने अपने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब परिवार वालों ने उसे फांसी पर लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक ने यह कदम घरेलू झगड़े के कारण उठाया है। पुलिस टीम जांच में जुट गई है।
मृतक की पहचान गांव जसिया निवासी 39 वर्षीय जगत के रूप में हुई है। मृतक अविवाहित था और उसका एक भाई व दो बहनें हैं। दोनों बहनों की शादी हो चुकी है। जगत फिलहाल बेरोजगार भी था। जिसने अपने घर पर ही खिड़की से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जमीन के पैसों को लेकर भी था विवाद
सदर थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि गांव जसिया निवासी जगत द्वारा फांसी लगाकर सुसाइड करने की सूचना मिली थी। प्राथमिक जांच में सामने आया कि इनकी जमीन बिकी थी। उस जमीन के पैसे को लेकर घर में विवाद चल रहा था। जिसके चलते जगत ने सुसाइड किया है। मामले की जांच की जा रही है, ताकि घटना की पूरी जानकारी मिल सके।