गोहाना की ये अवैध कॉलोनियां होंगी वैध

  1. Home
  2. Breaking news

गोहाना की ये अवैध कॉलोनियां होंगी वैध

de


अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों ने अवैध कालोनियों को नियमित करने के लिए लगाई मुहर

गोहाना:
गोहाना नगर परिषद  के कार्यालय में सोमवार को नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी की अध्यक्षता में सदन की विशेष बैठक हुई। बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी नगर पार्षदों ने शहर की 17 अनियमित कालोनियों को नियमित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास करके हुए मुहर लगा दी। अंतिम निर्णय मुख्यालय स्तर पर लिया जाएगा।
 टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने अवैध कालोनियों के आवेदन मांगे थे। गोहाना से 17 कालोनियों से आवेदन किए गए थे। विभाग द्वारा आवेदनों को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के पास भेजा गया था। इसके बाद निकाय द्वारा नगर परिषद को नक्शे भेजकर सर्वे करने के निर्देश दिए थे। सोमवार को नगर परिषद की अध्यक्ष रजनी विरमानी की अध्यक्षता में सदन की बैठक हुई। अधिकारियों द्वारा 17 अनियमित कालोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव रखा गया। सभी वार्डों के 23 पार्षद ने प्रस्ताव पर सहमति दी और उसे मंजूर कर दिया गया। नप के अधिकारियों द्वारा अब केस तैयार करके जिला नगर आयुक्त के माध्यम से निदेशालय को भेजा जाएगा। निदेशालय द्वारा अनियमित कालोनियों को नियमित करने पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में मीनाक्षी कालोनी पार्ट-दो, बनभौरी माता कालोनी, गोर्धन कालोनी, ज्योतिबा फूले कालोनी, एकता कालोनी व देवीपुरा कालोनी एक्सटेंशन, मीनाक्षी कालोनी पार्ट-एक व दो, गुढ़ा कालोनी एक, गुढ़ा कालोनी दो, आदर्श नगर, आर्य नगर एक्सटेंशन, विष्णु नगर एक्सटेंशन, आदर्श नगर-दो कालोनी, राम नगर-दो कालोनी, ग्रेन मार्केट कालोनी, श्रीराम शरण कालोनी-एक, श्रीराम शरणम कालोनी-दो, बलराज एवं चोपड़ा कालोनी एक्सटेंशन के प्रस्ताव मंजूर किए गए। इस मौके पर नगर परिषद की उपाध्यक्ष राजबाला मलिक, पार्षद आजाद मलिक, जगदीश राय, अंजू, सोनिया, मंजू, जगमति, बबली, राम सिंह, प्रदीप लठवाल, ईओ कुलदीप मलिक, एक्सईएन नवीन सहरावत, एमई बृजेश हुड्डा मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National