हरियाणा : कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले होंगे ये काम , राहुल गाँधी ने किया बड़ा एलान

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि "पीएम मोदी ने पहली बार हिंदुस्तान के जवानों को मजदूर बना दिया है। जिसमे दो तरीके के शहीद होंगे। एक सामान्य जवान या अफसर जिसके परिवार को पेंशन मिलेगी, और शहीद का दर्जा मिलेगा। दूसरा गरीब घर का बेटा जिसको अग्निवीर नाम दिया गया है।
राहुल गांधी ने कहा कि सेना इस अग्निवीर योजना नहीं चाहती। INDIA की सरकार आएगी, अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे। अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वो कोई भी हो, एक ही तरीके के शहीद होंगे। हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी।जब हिंदुस्तान का किसान नरेंद्र मोदी से कर्ज माफी मांगता है तो कहा जाता है- कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है। मतलब.. कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है, लेकिन अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों की आदत नहीं बिगड़ती। जिसको जो कहना है कहो, जो लिखना है लिखो। INDIA की सरकार बनते ही हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि सेना इस अग्निवीर योजना नहीं चाहती। INDIA की सरकार आएगी, अग्निवीर योजना को उठाकर हम कूड़ेदान में फेंक देंगे। अगर हरियाणा का युवा शहीद होगा, चाहे वो कोई भी हो, एक ही तरीके के शहीद होंगे। हिंदुस्तान की सरकार सबकी रक्षा करेगी।जब हिंदुस्तान का किसान नरेंद्र मोदी से कर्ज माफी मांगता है तो कहा जाता है- कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है। मतलब.. कर्ज माफ करने से किसानों की आदत बिगड़ती है, लेकिन अडानी-अंबानी जैसे अरबपतियों की आदत नहीं बिगड़ती। जिसको जो कहना है कहो, जो लिखना है लिखो। INDIA की सरकार बनते ही हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे।