Wrestlers Protest : पहलवानों के आंदोलन को लेकर आज कुरुक्षेत्र में होगा बड़ा ऐलान
खाप प्रतिनिधि सुनाएंगे अहम महापंचायत में फैसला
Wrestlers Protest : बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में अब खाप पंचायतें उतर गई हैं। पहलवानों के समर्थन में आज हरियाणा के कुरुक्षेत्र में खाप महापंचायत बुलाई गई है। जिसमें विरोध को लेकर आगे की रणनीति पर फैसला होना है। पंचायत कुरुक्षेत्र के जाट भवन में सर्व खाप की पंचायत होने वाली है। गुरुवार को मुजफ्फरनगर में खाप महा पंचायत आयोजित की गई थी।
मुजफ्फरनगर के सोरम गांव में आयोजित एक खाप महापंचायत ने आज फैसला किया कि यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाले पहलवानों के लिए न्याय की मांग को लेकर देश के राष्ट्रपति और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सामने भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहलवानों का यह प्रकरण इंटरनेशनल कुश्ती फेडरेशन के सामने रखा जाएगा। यदि उससे भी बात नहीं बनी तो आंदोलन का रास्ता खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि महिला पहलवानों के साथ ज़्यादती हुई है।
जहां राकेश टिकैत ने ऐलान किया कि अब 2 जून यानि आज कुरूक्षेत्र में एक संयुक्त महापंचायत होगी। जिसमें हल निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि संवाद में कमी रह गई थी। इस बीच इस मामले को लेकर कुरूक्षेत्र में भी पंचायत की घोषणा पूर्व में हो चुकी थी, इसलिए मुद्दा एक ही होने के कारण पंचायत में फैसले को सुरक्षित रखा गया है। अब संयुक्त विचार विमर्श के बाद आज कुरुक्षेत्र की पंचायत में ही फैसला लिया जाएगा। धर्मनगरी कुरूक्षेत्र से खाप प्रतिनिधि कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
महापंचायत को भारतीय किसान यूनियन के नेता और बालियान खाप के प्रमुख नरेश टिकैत ने बुलाया था, जिन्होंने मंगलवार को अन्य किसान नेताओं के साथ प्रदर्शनकारी पहलवानों को WFI प्रमुख के खिलाफ पुलिस निष्क्रियता को लेकर अपने पदक गंगा में फेंकने से रोकने में कामयाब रहे थे। महापंचायत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के खाप नेताओं ने भाग लिया था। महापंचायत में, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि खाप आज कुरुक्षेत्र में एक और बैठक आयोजित करेगी, जिसमें विरोध के भविष्य के पाठ्यक्रम को तय किया जाएगा, जिसमें राजमार्गों को अवरुद्ध करना और "रेल रोको" शामिल हो सकता है। श्याम सिंह मलिक और चौधरी सुरिंदर सिंह सोलंकी सहित खाप नेताओं ने भी इस मुद्दे पर लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं से मिलने का फैसला किया।
जानकारी के मुताबिक, खाप यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच पर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगेगी और नाबालिग शिकायतकर्ता के चाचा के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग करेगी। चाचा ने आरोप लगाया था कि वह नाबालिग नहीं थी, खाप नेताओं का आरोप जाली दस्तावेजों पर आधारित था। इससे पहले महापंचायत शुरू हुई। उनका मानना है कि महिला पहलवानों से ज्यादती करने वालों का विरोध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आंदोलन भी चलता रहेगा। शोषण की शिकार हुई महिला पहलवान देश का गौरव है। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि नहीं जानते कि क्या होने वाला है, लेकिन इतना निश्चित है कि वे पीड़ितों को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ते रहेंगे।
ये भी पढ़ें :
Delhi Sakshi Murder Case Update : दिल्ली पुलिस को मिला 'साक्षी हत्याकांड' का बड़ा सबूत