बरोदा पुलिस ने दहेज हत्या की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया

दहेज़ हत्या की घटना में संलिप्त एक आरोपी को किया गिरफतार,न्यायालय में पेशकर भेजा जेल
जिले के चौकी बुटाना थाना बरोदा की पुलिस ने दहेज हत्या की घटना मे संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साहिल पुत्र सुरजमल वासी बुटाना का रहने वाला है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 09 अगस्त को नजफगढ निवासी एक महिला ने चौकी बुटाना थाना बरोदा में शिकायत दी थी कि मैंने अपनी बेटी की शादी गाँव बुटाना निवासी साहिल पुत्र सुरजमल के साथ की थी जो मेरी बेटी के ससुराल वालों ( पति,जेठ,सास, दो नन्द) ने मेरी बेटी को दहेज कम लाने के लिए परेशान व मारपीट की थी। तो आज मेरी बेटी ने ससुराल वालों से परेशान होकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना बरोदा में अभियोग दर्ज किया गया था।
अनुसंधान टीम मे नियुक्त सहायक उप निरीक्षक संदीप ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त आरोपी साहिल पुत्र सुरजमल वासी बुटाना को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है।