दिल्ली के साथ लगती सीमाओं के नाकों पर पुलिस रखे चौकसी, बेल जंपर व पीओ को तुरंत करें गिरफ्तार-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार

उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने कहा कि दिल्ली का पड़ोसी जिला होने के कारण हमारी भी जिम्मेदारी है कि दिल्ली में 05 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक सपन्न करवाया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली के साथ लगती सीमाओं के नाकों पर पुलिस चौकसी रखें ताकि दिल्ली में किसी प्रकार के अवैध लेन देन, अवैध शराब की आवाही न हो सके। इसके लिए सीमाओं के साथ लगते नाकों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए।
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेल जंपर व पीओ को तुरंत गिरफ्तार करें ताकि वे चुनाव में किसी प्रकार की अशांति या बाधा उत्पन्न न करें और चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न हो। इसके अलावा पुलिस व एक्साईज विभाग दिल्ली के साथ लगते नाकों पर संदिग्ध गाडियों की चैकिंग करें ताकि चुनाव के दौरान अवैध शराब या नकदी का इस्तेमाल न हो।
उपायुक्त ने जिला निर्वाचन तहसीलदार को निर्देश दिए कि दिल्ली चुनाव को लेकर अगर किसी व्यक्ति की यहां वोट है और वह उस वोट को कटवाना या दिल्ली शिफ्ट करने के लिए आवेदन करता है तो ऐसे आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही करें ताकि पात्र वोटर चुनाव के दौरान अपनी वोट का प्रयोग कर सके। इस मौके पर डीसीपी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम अमित कुमार, डीईटीसी एक्साईज नरेन्द्र कौशिक, निर्वाचन कानूगो कृष्ण हुड्डïा व पूजा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।