सोनीपत हॉफ मैराथन की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता ने वीसी के माध्यम से ली अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रधान सचिव अरूण गुप्ता ने शुक्रवार को विडियों कांफ्रेंस के माध्यम से 09 फरवरी को आयोजित होने वाली सोनीपत हॉफ मैराथन की तैयारियों को लेकर जिला उपायुक्तों व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस मैराथन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडऩे का प्रयास करें ताकि नशे के विरूद्घ चलाई जा रही इस पहल को जन आंदोलन बनाया जा सके।
वीसी के उपरांत उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि सोनीपत हॉफ मैराथन के लिए सभी तैयारियों को तेजी से पूरा किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा मैराथन के लिए रूट मैप तैयार कर लिया गया है और रूट मैप पर सुरक्षा व अन्य सभी प्रबंधों को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के विरूद्घ जागरूकता व चेतना फैलाने के लिए सोनीपत हॉफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस मैराथन की शुरूआत प्रात: 07 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी मुरथल यूनिवर्सिटी से हरी झण्डी दिखाकर करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि सोनीपत हॉफ मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है इसलिए जिला के सभी युवा नशे के विरूद्घ सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल के साक्षी बने और मैराथन में भाग लें। उन्होंने कहा कि इस इवेंट में भागीदारी करने के लिए https://www.sonipathalfmarathon.com पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। मैराथन का शुभारंभ दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल परिसर से होगा और यह शहर के मुरथल रोड सेक्टर 14-15 डिवाइडिंग रोड, महाराणा प्रताप चौक, ट्रक यूनियन, दीवान फार्म से होते हुए वापस मुरथल विश्वविद्यालय जाएगा।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम अमित कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ० नरेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।