पांच दिवसीय जिला स्तरीय जुनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन:नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. SONIPAT

पांच दिवसीय जिला स्तरीय जुनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर का आज दूसरा दिन:नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक

sonipat


जिला उपायुक्त डा. मनोज कुमार  तथा सचिव ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी गौरव रामकरण के  मार्गदर्शन में जिला रैडक्रास सोसाईटी सोनीपत में 5 दिवसीय जिला स्तरीय जुनियर रैडक्रास प्रशिक्षण शिविर 20 से 24 जनवरी तक मालवीय शिक्षा सदन, सोनीपत के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर के दूसरे दिन प्रातः कालीन सभा का आयोजन शम्मी सक्सैना, प्रंसिपल मालवीय शिक्षा सदन, सोनीपत के द्वारा रैडक्रास का झंडा लहराकर सलामी दी गई। इस अवसर पर अतिथिगण द्वारा रैडक्रास के सस्थापक सर जीन हेनरी डयूना को पुष्प अप्रित किए गए। 


 प्रशिक्षण शिविर में 18 विधालयों से 90 युवाओ (लडके/लडकी) व 18 काउंसलर ने हिस्सा लिया। सुभाष वशिष्ट पूर्व सचिव रैड क्रास सोसाईटी सोनीपत द्वारा रैड क्रास के इतिहास व गतिविधियो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने,रेडक्रास के सिद्धान्तों व सामाजिक कुरीतियो के बारे में बताया गया। संजय कुमार जिला प्रशिक्षण अधिकारी के द्वारा बच्चो को बैसिक फर्स्ट के बारे में जानकारी दी गई व राजवीर सिंह सांगवान (बाल सरक्षण अधिकारी) ने बच्चो को  बाल मजदूरी न करवाने के बारे मैं जागरूक किया और बच्चों को मोबाईल फोन का सदुपयोग व दूरूपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 


दूसने दिन सभी स्कूलों से आए हुए प्रतिभागियो के बीच पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चो ने बढ-चढ कर भाग लिया। शिविर  विभिन्न विद्यालयों से आए काउसंलर रामनिवास, देवेन्द्र,सुनिता ढुल, श्री कुलदीप सिंह एवं जिला रेडक्रॉस सोसाईटी सोनीपत से प्रेम, मांगेराम मौजूद थे।।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National