बबली के बयानों को धनखड़ ने बताया गैर जिम्मेदाराना
कहा - पंचायतों की बदौलत ही हरियाणा ओडीएफ में नम्बर वन आया था
Haryana News : हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली द्वारा ई-टेंडरिंग के खिलाफ आंदोलन कर रहे सरपंचों को लेकर की जा रही बयानबाजी से भाजपा असुविधाजनक महसूस कर रही है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कक बबली को अपने बयानों पर संयम रखना चाहिए। बबली के बयानों को धनखड़ ने गैर जिम्मेदाराना बताया है।
पंचायत गांव की एक तरह से छोटी सरकार
झज्जर में कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान ओपी धनखड़ ने बातचीत के दौरान कहा कि सरपंच और ग्राम पंचायत गांव की एक तरह से छोटी सरकार होती है। पंचायत व सरपंच हरियाणा की आन-बान और शान हैं। जो सरपंच चुन कर आता है वह अपनी शान के लिए आता है। उनके लिए प्रयोग की जाने वाली शब्दावली का चयन सोच-समझ कर करना चाहिए।
पंचायतों की बदौलत ही हरियाणा ओडीएफ में नम्बर वन आया था
धनखड़ ने कहा कि ई-टेंडरिंग एक अलग विषय है। लेकिन सरपंच व पंचायत की गरिमा अलग होती है। चाहे कोई भी हो उसे शब्दावली का सोच समझ कर प्रयोग करना चाहिए। धनखड़ ने अपने समय की पंचायतों का जिक्र करते हुए कहा कि पंचायतों की बदौलत ही हरियाणा ओडीएफ में नम्बर वन आया था।
ये भी पढ़ें-
* Earthquake: अब एक और देश में शक्तिशाली भूकंप
* Delhi MCD Election Update : MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दोबारा कराने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक
* CM भगवंत मान ने अमृतपाल को उसी की भाषा में दिया करारा जवाब
* मेरी राजनीतिक पारी का अब अंतिम पड़ाव - Sonia Gandhi
* Board Examinations : 10वीं, 12वीं और जेबीटी की परीक्षाएं 27 से, 119 परीक्षा केंद्र
* Kohli ने दिल खोलकर की Dhoni की तारीफ
* Urvashi Rautela Birthday Special : उर्वशी रौतेला ने कुछ अलग अंदाज में मनाया अपना 29वां बर्थडे
* अडानी के चक्कर में LIC को करोड़ों का नुक्सान, डूबे 30000 करोड़