Gold Silver Price : सोना और चांदी के दामों में उछाल
जाने-
Gold Silver Price : बुधवार को एक बार फिर सोना और चांदी के दाम में तेजी आयी है। बुधवार को सोना 173 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 382 रुपये प्रति किलो की तेजी हुई। इस तेजी के बावजूद सोना 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 680000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रहा है।
बुधवार को चांदी 382 रुपये की तेजी के साथ
अब सोना 57538 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67516 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकने लगा है। बुधवार को चांदी 382 रुपये की तेजी के साथ 67134 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 472 रुपये की नरमी के साथ 67134 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा
14 से 24 कैरेट सोना के ताजा दाम
24 कैरेट वाला सोना 173 रुपया महंगा होकर 57538 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 173 रुपया महंगा होकर 57308 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 159 रुपया महंगा होकर 52705 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 130 रुपया महंगा होकर 43154 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 101 रुपया महंगा होकर 33660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें-
* ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म - देश में पहला अजूबा......
* सिद्धू की रिहाई मान के रहमों करम पर
* SBI Recruitment 2023 : एसबीआई बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, जाने -
* Digital Marketing: ये 4 क्षेत्र दे रहे जबरदस्त पैसा
* पानीपत में ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, महिला HC फरार
* Budget Session 2023 : खरगे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
* E20 Petrol Price : इथेनॉल पेट्रोल की इन शहरों में बिक्री शुरू, जाने कीमत