सिद्धू की रिहाई मान के रहमों करम पर
ADGP जेल ने दोबारा भेजी नवजोत सिद्धू की रिहाई की File-
कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर टिकी हुई है। गौरतलब है कि बीते 26 जनवरी को उन्हें रिहा किए जाने संबंधी फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जेल विभाग को तकनीकी कारणों से लौट आने के बाद अब विभाग के एडीजीपी ने नए सिरे से फाइल मुख्यमंत्री के पास भेजी है। सिद्धू की रिहाई पहले ही सियासी मुद्दा बन कर रह गई है और अब मान के हाथों सिद्धू की रिहाई होगी या नहीं यह भी बड़ा मुद्दा है।
अभी तक नहीं लगी File पर मुहर:
गौरतलब है कि सिद्धू की रिहाई जहां पंजाब कांग्रेस में हलचल पैदा कर रही है वहीं विपक्ष की नजरें भी सिद्धू की रिहाई पर टिकी हुई है। रिहाई संबंधी फाइल पर अभी तक मुख्यमंत्री की मुहर नहीं लगी है। रेकी नवजोत सिंह सिद्धू काफी समय से जेल में बंद है, ऐसे में मान के हाथों में फैसला है।
ADGP ने दुबारा भेजी File:
एडीजीपी जी नहीं दोबारा से फाइल पर मुख्यमंत्री की मुहर लगाने के लिए मुख्यमंत्री को फाइल भेजी है। मंत्रियों के साथ विचार विमर्श के बाद उम्र कैदियों की रिहाई का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में पारित किया गया लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू और दो अन्य कैदियों की रिहाई संबंधी फाइल को फिलहाल अपने पास ही रखा है उस पर फैसला लेना अभी बाकी है। जानकारी के मुताबिक इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी का कहना है कि मामला मुख्यमंत्री के विचाराधीन है, मुख्यमंत्री इस पर का फैसला लेंगे यह उनके विवेक पर निर्भर है।
सिद्धू ने अपनी 66 फीसद सजा की पूरी :
उन्होंने अपनी 66 फीसद सजा पूरी कर ली है, जिस वजह से केंद्र व जेल नियमों के अनुसार उनकी रिहाई होगी। उनके स्वागत को लेकर कांग्रेसियों ने तैयारी कर ली है। स्वागत करने के लिए राज्य भर से पार्टी के सभी वर्कर शामिल होंगे।
ये भी पढ़ें-
* SBI Recruitment 2023 : एसबीआई बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, जाने -
* पानीपत में ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, महिला HC फरार
* Budget Session 2023 : खरगे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
* E20 Petrol Price : इथेनॉल पेट्रोल की इन शहरों में बिक्री शुरू, जाने कीमत