विदेश मंत्री का राहुल गांधी को करारा जवाब

  1. Home
  2. Politics

विदेश मंत्री का राहुल गांधी को करारा जवाब

rahul gandhi

'C H I N A'......मैं चीन का नाम ले रहा हूं


Jaishankar Targets Rahul Gandhi : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत चीन से नहीं डरता और न ही PM मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं। विदेश मंत्री ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के प्रसारण पर भी सवाल उठाया। विदेश मंत्री ने कहा कि यह टाइमिंग महज एक संयोग है। बीबीसी की डॉक्युमेंट्री अभी क्यों रिलीज हुई? 1984 में भी बहुत कुछ हुआ उस पर डॉक्युमेंट्री क्यों नहीं बनी? 

अब तक की सबसे बड़ी सेना तैनात

jaishankar

विदेश मंत्री ने कहा कि चीन के साथ लगी भारत की सीमा पर सेना राहुल गांधी ने नहीं भेजी पीएम मोदी ने भेजी है। एलएसी पर अब तक की सबसे बड़ी सेना को तैनात किया गया। जार्ज सोरोस के बारे में सवाल पूछे जाने पर जयशंकर ने कहा कि एक कहावत है- War by other means इस पर जरा विचार कीजिएगा। ये एक प्रकार की राजनीति है जो दूसरे तरीके से की जा रही है। अचानक इतनी रिपोर्ट और विचारों की बाढ़ कैसे आ गई? ये पहले क्यों नहीं हुआ?

'C H I N A'... मैं चीन का नाम ले रहा हूं

विदेश मंत्री से जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी आरोप लगाते रहे हैं कि पीएम मोदी और आप चीन का नाम लेने से डरते हैं तो उन्होंने कहा- C H I N A ... मैं चीन का नाम ले रहा हूं। न मैं पीएम मोदी और न ही मैं चीन का नाम लेने से डरता हूं। राहुल और कांग्रेस अक्सर भारत-चीन सीमा मुद्दे पर भाजपा और पीएम मोदी को घेरते आ रहे हैं। राहुल गांधी ने कई बार कहा कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से डरते हैं।और विदेश मंत्री कुछ नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें-

सरकारी विभागों से ली गई 7200 एकड़ जमीन पर बन रहा हिसार एयरपोर्ट और एविएशन हब – डिप्टी सीएम

खूंखार हुए आवारा कुत्तों ने बच्चे को चढ़ाया मौत के घाट

* Bihar: हत्या के मामले में पूर्व मंत्री को आजीवन कारावास

Influencer Sapna ने Cricketer Shaw पर लगाया बड़ा आरोप

* NIA Raid : गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित कई बडे़ बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई

1 रुपया के लिए मचा बवाल.........कोर्ट पहुंचा आदमी

RBI Rule On 500 Rupee Note : 500 Rupee के नोट पर बड़ा अपडेट

Turkey-Syria में प्रलय..........फिर आया भूकंप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National