Petrol-Diesel Rate: 11 जुलाई को यूपी सहित विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट जारी
जानें अपने शहर में तेल का भाव
Petrol-Diesel Price Today 11 july 2023: देश भर में आज यानी मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है. यूपी सहित विभिन्न राज्यों में तेल के दामों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुए हैं. यहां पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं. ऐसे में आइए जानते हैं तेल कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के मुताबिक, यूपी सहित विभिन्न राज्यों में आज पेट्रोल, डीजल के दाम.
विभिन्न राज्यों में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का रेट
राजधानियों के नाम पेट्रोल की कीमत (रुपये में)
अगरतला ₹99.49
आइजोल ₹95.73
बेंगलुरु ₹101.94
भोपाल ₹108.65
भुवनेश्वर ₹103.19
चंढीगढ़ ₹96.20
चेन्नई ₹102.63
दमन ₹94.24
देहरादून ₹95.01
गांधीनगर ₹96.70
हैदराबाद ₹109.66
इम्फाल ₹101.23
ईटानगर ₹92.83
जयपुर ₹108.48
कोहिमा ₹99.45
कोलकाता ₹106.03
मुंबई ₹106.31
दिल्ली ₹96.72
पणजी ₹97.84
पटना ₹107.24
पोंडीचेरी ₹96.28
पोर्ट ब्लेयर ₹84.10
रायपुर ₹102.45
रांची ₹99.84
शिमला ₹97.24
सिलवासा ₹94.43
श्रीनगर ₹101.98
क्या है महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये, एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है.
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.
यहां जानें यूपी के प्रमुख शहरों में आज का दाम
लखनऊ
पेट्रोल 96.55 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.74 रुपये प्रति लीटर
कानपुर
पेट्रोल 96.25 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.44 रुपये प्रति लीटर
वाराणसी
पेट्रोल 97.46 रुपये प्रति लीटर
डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर
प्रयागराज
पेट्रोल 96.51 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर
आगरा
पेट्रोल 96.33 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर
मेरठ
पेट्रोल 96.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.49 रुपये प्रति लीटर
गोरखपुर
पेट्रोल 96.79 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
बरेली
पेट्रोल 96.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.85 रुपये प्रति लीटर
नोएडा
पेट्रोल 96.77 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.94 रुपये प्रति लीटर
गाजियाबाद
पेट्रोल 96.56 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.73 रुपये प्रति लीटर
अलीगढ़
पेट्रोल 96.73 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर
रोज सुबह तय होती हैं कीमतें
ईंधन की कीमतें हर रोज सुबह में बदलती हैं. दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं.
इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
हर शहर में अलग-अलग Rate क्यों?
हर शहर में पेट्रोल का रेट अलग-अलग होने की वजह Tax है. वहीं, अलग-अलग राज्यों में राज्य सरकारें अलग-अलग रेट से टैक्स वसूलती हैं.
वहीं, हर शहर के हिसाब से नगर निगम, नगर पालिकाओं के भी टैक्स होते हैं.
शहर के हिसाब से अलग अलग होते हैं, जिन्हें लोकल बॉडी टैक्स भी कहा जाता है.
बता दें कि हर नगर निगम के आधार पर अलग-अलग टैक्स भी लगाए जाते हैं.
ऐसे SMS के जरिए जानें पेट्रोल-डीजल का भाव
आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजेंगे.
शहर कोड आपको इंडियन ऑयल (IOCL) की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा. मैसेज भेजने के बाद आपको पेट्रोल और डीजल का ताजा भाव भेज दिया जाएगा.
इसी प्रकार BPCL के ग्राहक अपने मोबाइल से RSP टाइप कर 9223112222 SMS भेज सकते हैं. HPCL के ग्राहक HPPrice लिखकर 9222211122 लिखकर SMS भेज सकते हैं.
खुदरा ईंधन के भाव नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. ऐसे शहरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है।
ये भी पढ़ें :
* Haryana News: हरियाणा सरकार की पंचों और सरपंचों को सौगात, 600 से 2000 हजार रूपए तक बढ़ेगा मानदेय
* हरियाणा में मूसलाधार बारिश से बिगड़े हालात, NHAI ने इन 2 हाइवे पर सफर न करने की जारी की एडवाइजरी
* हरियाणा में उफान पर घग्गर नदी, 48 हजार क्यूसेक पानी; पंजाब के 3 जिलों समेत 9 में अलर्ट
* Haryana Weather: हरियाणा के लिए अगले 3 घंटे खतरनाक, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश
* Chankya Niti: शादीशुदा भाभियों को क्यों पसंद आते हैं कुंवारे लड़के, वजह जानकर होगी हैरानी
* Monsoon Skin Care Tips: बरसात के मौसम में स्किन का ऐसे रखे ख्याल , स्किन पर आ जाएगा निखार
* Investment in Post Office: पोस्ट ऑफिस में पैसे निवेश करने पर 5 साल में कितना मिलेगा पैसा
* CBSE Exam 2023: सीबीएसई कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 17 जुलाई से होंगे एग्जाम शुरु
* Attack on Dial 112 Police: डायल 112 पुलिस की टीम पर हमला, दो पक्षों के बीच मारपीट का था मामला