Weather Update : बारिश से बिगड़े हालात ! इन 8 राज्यों पर मंडराया बाढ़ का खतरा, अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी
जानिए लेटेस्ट अपडेट
Weather Update : देश में मॉनसूनी बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है लेकिन अब यही बारिश परेशानियों का सबब बन गई है। कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है तो वहीं पहाड़ी इलाकों में इससे लैंडस्लाइड और मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
भारी बारिश के कारण देश के 8 राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। इनमें असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, तटीय गोवा-कर्नाटक और नागालैंड के कई इलाके बारिश के पानी में डूब गए। जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक में बारिश के कारण अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है। इसके साथ ही उत्तराखंड में 154 सड़कें बंद हो गई हैं। असम के 6 जिलों के 121 गांवों के करीब 22 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं।
अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश होगी
IMD के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक उत्तर भारत में भारी बारिश होगी। जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8-9 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। दक्षिण कश्मीर में खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन बंद कर दी गई है। भारी बारिश के बावजूद अब तक 84 हजार 768 श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं। उधर, बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर छिनका के पास भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया। हालांकि, शुक्रवार शाम को 5 घंटे बाद इसे खोल दिया गया। केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश: मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, ओडिशा , छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, गोवा। इन राज्यों में होगी हल्की बारिश: बिहार, तेलंगाना में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें :
* AI ने फर्जी अकाउंट को लेकर किया बड़ा खुलासा ! भारत सरकार ने AI से जांचें 87 करोड़ मोबाइल कनेक्शन
* Haryana News : जींद में जन्मदिन पर दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक डूबा
* गोहाना में नशा उतारने हलवाई की दूकान पर पहुंचे युवकों ने किया चाकू से हमला
* बाइक पर घर जा रहे कटवाल गांव के पिता पुत्र का एक्सीडेंट, बेटे विक्रम की हुई मौत
* Chanakya Niti : लड़किय़ां ये काम करने में करती है आनंद महसूस, करती है ऐसी हरकतें
* AC खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, अब कंपनी से मिल रही 50 प्रतिशत की छूट, जानिए क्या है कारण
* हरियाणा के नीरज ने फिर लहराया विदेशी धरती पर तिरंगा, लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्ड मेडल
* राजस्थान में इलाज कराकर घर लौटे शख्स को उसी सांप ने दोबारा काटा, हुई शख्स की मौत
* IAS टीना डाबी बनने वाली हैं मां, छुट्टी के लिए लिखा लेटर; जल्द मिलेगी गुड न्यूज
* अंकिता भंडारी की मां ने दी चेतावनी, केस से सरकारी वकील हटाने की लगाई गुहार