गोहाना में नशा उतारने हलवाई की दूकान पर पहुंचे युवकों ने किया चाकू से हमला
गोहाना में गांव नगर में हलवाई की दुकान पर दो युवक नशा उतारने के लिए पहुंचे। दुकानदार अशोक ने युवकों को मना कर दिया तो उस पर चाकू निकाल कर हमला कर दिया। बचाव के लिए आए उसके भाई सुनील को भी चाकू घोंप कर घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो दोनों युवक फरार हो गए। दोनों भाईयों का बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में उपचार चल रहा है। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज किया गया।
गांव बड़ौता के अशोक उर्फ शौकीन और उसके बड़े भाई सुनील उर्फ सोनू ने गांव नगर में खरखौदा मोड़ पर हलवाई की दुकान कर रखी है। अशोक ने बताया कि दुकान पर गांव नगर का गिन्नी और विजय पहुंचे और कहने लगे कि उन्हें यहां बैठकर सुलफा का नशा उतारना है। उसने कहा कि दुकान पर ग्राहक आते हें और उनको बैठने से मना कर दिया। इस पर विजय ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उसके पेट और कंधे पर वार कर दिया। उसका भाई सुनील बचाव के लिए आया तो गिन्नी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उसे भी घोंप दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद गिन्नी और विजय जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दोनों भाईयों को नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है।
गांव बड़ौता के अशोक उर्फ शौकीन और उसके बड़े भाई सुनील उर्फ सोनू ने गांव नगर में खरखौदा मोड़ पर हलवाई की दुकान कर रखी है। अशोक ने बताया कि दुकान पर गांव नगर का गिन्नी और विजय पहुंचे और कहने लगे कि उन्हें यहां बैठकर सुलफा का नशा उतारना है। उसने कहा कि दुकान पर ग्राहक आते हें और उनको बैठने से मना कर दिया। इस पर विजय ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उसके पेट और कंधे पर वार कर दिया। उसका भाई सुनील बचाव के लिए आया तो गिन्नी ने अपनी जेब से चाकू निकालकर उसे भी घोंप दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसके बाद गिन्नी और विजय जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। दोनों भाईयों को नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। सुनील की हालत गंभीर बनी हुई है।