Haryana News : जींद में जन्मदिन पर दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया युवक डूबा
24 घंटे बाद भी नहीं लग कोई सुराग
Haryana News : हरियाणा के जींद से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही हैं, जहां अपने जन्मदिन पर दोस्तों के साथ पार्टी करने के बहाने से नहाने गया एक युवक खोखरी गांव के पास नहर में डूब गया। पुरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खोजबीन शुरू की। लेकिन डूबे युवक का कोई पता नहीं चला। प्रशासन व ग्रामीणों ने सर्च अभियान चलाया हुआ हैं। जानकारी के अनुसार, बाद में ग्रामीणों ने जींद-कैथल मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम के बारे में जब सरपंच को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को नहर से पानी बंद कराने और जल्द जाम ठीक कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद आधे घंटे बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।
जानकारी के अनुसार, 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने गुरुवार को कंडेला गांव में जींद-करनाल हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। परिजनों का कहना है कि प्रशासन द्वारा न तो नहर में पानी का लेवल कम करवाया जा रहा है और न ही गोताखोर बुलाए जा रहे हैं, ताकि उनके बेटे को ढूंढा सके। जानकारी के मुताबिक, कंडेला गांव निवासी 18 वर्षीय आर्यन अपने जन्मदिन पर अपने दोस्तों के साथ खोखरी गांव के पास नहर पर पहुंचा था। दोपहर को नहाते समय आर्यन नहर में डूब गया। दोस्तों के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बाद में यूथ और सदर थाने से परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने दूर नहर में तलाशी अभियान चलाया वहीं, पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और तलाश के लिए नहर में उतारा। पुलिस ने कहा, कि नाले में खोजबीन की गयी, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला, तलाश जारी है।
गांव कंडेला निवासी अशोक का 18 वर्षीय बेटा आर्यन गांव के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ता था। बुधवार सुबह वह स्कूल में चला गया था लेकिन आधी छुट्टी के समय वह स्कूल से यह कहकर चला गया कि आज उसका जन्मदिन है। इसलिए वह पार्टी करने के लिए जा रहा है। वह अपने छह दोस्तों के साथ हांसी ब्रांच नहर में नहाने के लिए गांव खोखरी में चला गया। जहां वह दोस्तों के साथ ही नहर में उतर गया लेकिन पानी का तेज बहाव होने के साथ ही गहरे पानी में चला गया। आर्यन को डूबता देखकर उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
ये भी पढ़ें :
* गोहाना में नशा उतारने हलवाई की दूकान पर पहुंचे युवकों ने किया चाकू से हमला
* बाइक पर घर जा रहे कटवाल गांव के पिता पुत्र का एक्सीडेंट, बेटे विक्रम की हुई मौत
* Chanakya Niti : लड़किय़ां ये काम करने में करती है आनंद महसूस, करती है ऐसी हरकतें
* AC खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, अब कंपनी से मिल रही 50 प्रतिशत की छूट, जानिए क्या है कारण
* हरियाणा के नीरज ने फिर लहराया विदेशी धरती पर तिरंगा, लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्ड मेडल
* राजस्थान में इलाज कराकर घर लौटे शख्स को उसी सांप ने दोबारा काटा, हुई शख्स की मौत
* IAS टीना डाबी बनने वाली हैं मां, छुट्टी के लिए लिखा लेटर; जल्द मिलेगी गुड न्यूज
* अंकिता भंडारी की मां ने दी चेतावनी, केस से सरकारी वकील हटाने की लगाई गुहार