बाइक पर घर जा रहे कटवाल गांव के पिता पुत्र का एक्सीडेंट, बेटे विक्रम की हुई मौत
गोहाना-खरखौदा मार्ग स्थित गांव कटवाल के निकट टाटा ऐस के चालक ने अचानक बे्रक लगा दिए, जिससे बाइक उसमें जा टकराई। हादसे में बाइक चला रहे गांव भैंसवाल कलां के विक्रम की मौत हो गई जबकि पीछे बैठे उनके पिता कृष्ण चंद्र बाल-बाल बच गए। शव को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाया गया।
कृष्ण चंद्र ने बताया कि वह खेती करता है। गुरुवार रात को वह अपने बेटे विक्रम के साथ बाइक पर गांव से गोहाना आ रहा था। विक्रम बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठे थे। जब वे गांव कटवाल के पास पुलिया के पास पहुंचे तो टाटा ऐस (छोटा हाथी) का चालक वाहन को लापरवाही से चला रहा था। जब वे वाहन के नजदीक पहुंचे तो चालक ने अचानक बे्रेक लगा दिए। बाइक वाहन में टकरा गई। विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया और वे बाल-बाल बच गए। कृष्ण चंद्र राहगीरों की मदद से बेटे को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आज पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
कृष्ण चंद्र ने बताया कि वह खेती करता है। गुरुवार रात को वह अपने बेटे विक्रम के साथ बाइक पर गांव से गोहाना आ रहा था। विक्रम बाइक चला रहा था और वह पीछे बैठे थे। जब वे गांव कटवाल के पास पुलिया के पास पहुंचे तो टाटा ऐस (छोटा हाथी) का चालक वाहन को लापरवाही से चला रहा था। जब वे वाहन के नजदीक पहुंचे तो चालक ने अचानक बे्रेक लगा दिए। बाइक वाहन में टकरा गई। विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गया और वे बाल-बाल बच गए। कृष्ण चंद्र राहगीरों की मदद से बेटे को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज ले गए, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। आज पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।