Haryana News : सोनीपत में नूडल्स खाने से बिगड़ी तीन बच्चों की तबीयत, हस्ते-खेलते परिवार के 2 मासूम भाई-बहन की मौत
Sonipat News
Haryana News : बच्चे ज्यादातर आजकल फास्ट फूड खाना पसंद करते हैं। तो कई बार इस चक्र में माता- पिता उन्हें अपनी मर्जी से फास्ट फूड या बाहर का खाना खिला देते हैं। पर कई बार फास्ट फूड जानलेवा भी साबित हो जाता हैं। इस तरह का ही एक मामला सोनीपत से सामने आया हैं, जहां रात को पहले परांठे और फिर नूडल्स खाने से तीन बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिस में से इलाज के दौरान दो बच्चों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रात में परिवार के 3 बच्चों की तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल लाया गया, जिनमें से 2 की मौत हो गई। एक की तबियत ख़राब हैं। परिवार का कहना है कि बच्चों ने रात में पहले परांठे और फिर नूडल्स खाए। इसके बाद ही वह बीमार पड़ गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं।
मामला सोनीपत से सटे कालूपुर गांव के पास मायापुरी कॉलोनी का हैं। जहां भूपेन्द्र नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। कल रात भूपेन्द्र के 3 बच्चों और पत्नी पूजा की तबीयत बिगड़ गई। बाद में बहन और भाई हेमा (7) और तरूण (5) की अस्पताल में मौत हो गई। उनके बड़े भाई प्रवेश (8) को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी भी हालत ख़राब हैं। परिजनों का कहना है कि रात में घर में परांठे बने थे। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है। सिटी पुलिस स्टेशन के SHO ने कहा, कि परिवार के लोग बच्चों के नूडल्स खाने की बात कह रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि दोनों बच्चों की मौत कैसे हुई।
ये भी पढ़ें :
* हरियाणा में कुदरत का अनोखा करिश्मा, 7 महीने की गर्भवती ने एक साथ दिया 4 बच्चों को जन्म
* Central Government : गन्ना किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाया
* Haryana News : हरियाणा कांग्रेस संगठन की सूची फिर लटकी, बाबरिया नए सिरे से आकलन करके बनाएंगे संगठन
* Major Road Accident : महाराष्ट्र और ओडिशा में दो बड़े सड़क हादसे