अंकिता भंडारी की मां ने दी चेतावनी, केस से सरकारी वकील हटाने की लगाई गुहार

  1. Home
  2. Breaking news

अंकिता भंडारी की मां ने दी चेतावनी, केस से सरकारी वकील हटाने की लगाई गुहार

de


पौड़ी: चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में अब नया मामला सामने आया है. दिवंगत अंकिता की मां सोनी देवी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र रावत को इस केस से हटाने की गुहार लगाई है. वहीं, जितेंद्र रावत को नहीं हटाए जाने पर पति बीरेंद्र सिंह भंडारी समेत आत्महत्या करने की चेतावनी दी है.अभियोजक जितेंद्र रावत को केस से हटाने की मांग: दिवंगत अंकिता भंडारी केस की सुनवाई जिले के कोटद्वार न्यायालय में चल रही है. इस मामले की पैरवी विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र रावत कर रहे हैं, लेकिन जितेंद्र रावत द्वारा मामले में अभी तक की गई कार्रवाई से अंकिता के माता-पिता संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में अंकिता की मां सोनी देवी ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र रावत को केस से हटाने की गुहार लगाई है.

जितेंद्र रावत पर केस को कमजोर करने का आरोप: उन्होंने वीडियो में साफ कहा है कि वे जितेंद्र रावत की दलीलों से संतुष्ट नहीं हैं. इस प्रकार से मामले में उन्हें कुछ हासिल होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने इसी मामले में अपने पति समेत डीएम से मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री से भी विशेष लोक अभियोजक को हटाने की मांग की थी, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी मांग को गंभीरता से नहीं ले रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जितेंद्र रावत ने इस हाईप्रोफाइल मामले में एक बार नहीं, बल्कि कई बार बयानों में उलट फेर कर केस को कमजोर करने की कोशिश की है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National