हरियाणा के नीरज ने फिर लहराया विदेशी धरती पर तिरंगा, लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्ड मेडल

  1. Home
  2. Sports

हरियाणा के नीरज ने फिर लहराया विदेशी धरती पर तिरंगा, लुसाने डायमंड लीग में जीता गोल्ड मेडल

EDD


Sports News: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने फिर अपने खेल का जौहर दिखाया है. नीरज ने लुसाने डायमंड लीग में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. यह उनका ओवरऑल डायमंड लीग का चौथा गोल्ड मेडल है. पिछले दिनों उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भी गोल्ड पर कब्जा किया था. 

हालांकि मुकाबले में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उनका पहला थ्रो फाउल रहा था. इसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए 87.66 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया. 

नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में उम्मीद के मुताबिक शुरुआत करने में असफल रहे. उनका पहला थ्रो फाउल करार दिया गया. फिर उन्होंने 83.51 और 85.04 मीटर का थ्रो किया. लेकिन अब भी वे अपने बेस्ट के करीब नहीं थे. 

ऐसे में नीरज ने और दम लगाया, पर उनका चौथा थ्रो फिर से  फाउल हो गया. नीरज ने इसके बाद 87.66 का थ्रो करके अपना बेस्ट दिया. वे अंतिम प्रयास में 84.15 मीटर तक ही पहुंच सके. 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National