HSSC Recruitment Detail : अब हरियाणा में ग्रुप C व D की भर्ती के लिए सरकार ने बनाया ये पोर्टल
जाने सभी डिटेल
HSSC Recruitment Detail : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से भर्तियों में विभिन्न कैटेगरी के लिए अब अलग-अलग पदों के लिए एक ही फॉर्म में आवेदन करना होगा। सभी भर्तियों के लिए एक ही फॉर्म तैयार किया गया है। जो अलग-अलग कैटेगरी के भर्तियों में काम आएगा। 100 से ज्यादों पदों की भर्ती क्यों न हो, उनके लिए भी एक फार्म से ही आवेदन किया जा सकेगा। पोर्टल पर योग्यता दर्ज करते ही भर्ती पदों की सूची दिखाई
गई है।
योग्यता दर्ज करते ही भर्ती के पदों की लिस्ट आएगी सामने
जैसे ही पोर्टल पर जाकर योग्यता दर्ज करेंगे उसी समय भर्ती के पदों की लिस्ट भी सामने आ जाएगी। जिसे वे आसानी से पता लगा सकेंगे कि किन किन पदों के लिए वह योग्य है और किन किन पदों के लिए अलग-अलग फॉर्म भरना पड़ेगा। अगर नवंबर 2022 की बात करें तो ग्रुप सी में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट में भी 3.53 लाख अभी भारतीयों ने पास किया था और अभी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप सी की भर्तियों की प्रक्रिया को शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है।
ग्रुप-C की भर्ती प्रक्रिया को पहले पूरा करने की तैयारी
तकरीबन 42 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी सरकार कर रही है। इसमें ग्रुप सी के अलावा ग्रुप डी के पद भी शामिल किए गए हैं। ग्रुप-डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए 4-5 मार्च और 11-12 मार्च की तारीखें तय की गई हैं। इसके मार्च की बजाय जुलाई में किए जाने की संभावना है। सरकार ग्रुप-C की भर्ती प्रक्रिया को पहले पूरा करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद ग्रुप-डी के लिए सीईटी कराने का विचार है। ग्रुप-D के लिए CET के लिए 10.50 लाख से ज्यादा युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जल्द ही फिर से पोर्टल खोल दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
* Umesh Pal Death Case: पूर्व सांसद अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें........इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
* बबली के बयानों को धनखड़ ने बताया गैर जिम्मेदाराना
* Earthquake: अब एक और देश में शक्तिशाली भूकंप
* Delhi MCD Election Update : MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दोबारा कराने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक
* CM भगवंत मान ने अमृतपाल को उसी की भाषा में दिया करारा जवाब
* मेरी राजनीतिक पारी का अब अंतिम पड़ाव - Sonia Gandhi
* Board Examinations : 10वीं, 12वीं और जेबीटी की परीक्षाएं 27 से, 119 परीक्षा केंद्र