Sidharth Kiara- अलग अंदाज में दिखी मिसेज मल्होत्रा
रिसेप्शन के लिए हुए दिल्ली रवाना
Sidharth Kiara : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बाद पहली बार पब्लिकली दिखाई दिए। दोनों को जैसलमेर एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। दोनों नई दिल्ली की उड़ान भरने के लिए तैयार है जहां 9 फरवरी को उनका रिसेप्शन होना है। कियारा और सिद्धार्थ एक साथ काफी खूबसूरत लग रहे थे।
नई नवेली दुल्हन की तरह हाथ में चूड़ा.....
सिद्धार्थ जहां ब्लैक जैकेट और कैजुअल जींस में नज़र आये वहीं कियारा भी ब्लैक आउटफिट में थीं। नई नवेली दुल्हन की तरह हाथ में चूड़ा, मांग में सिंदूर और मंगलसूत्र पहना हुआ था। उनका एक रिसेप्शन मुंबई में भी होना है।
सिद्धार्थ ने छुए कियारा के पैर
सिद्धार्थ और कियारा 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे। शादी के समय सिद्धार्थ ने ट्रेडिशन को तोड़ते हुए कियारा के पांव छुए थे। अक्सर देखा जाता है कि दुल्हन शादी के बाद दूल्हे के पैर छूती है लेकिन सिद्धार्थ ने इस परंपरा को तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें-
* Adani Group के ठिकानों पर Raid- Himachal Pradesh
* ट्रांसजेंडर कपल ने दिया बच्चे को जन्म - देश में पहला अजूबा......
* Gold Silver Price : सोना और चांदी के दामों में उछाल
* सिद्धू की रिहाई मान के रहमों करम पर
* SBI Recruitment 2023 : एसबीआई बैंक में निकली इतने पदों पर बंपर भर्ती, जाने -
* Digital Marketing: ये 4 क्षेत्र दे रहे जबरदस्त पैसा
* पानीपत में ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, महिला HC फरार
* Budget Session 2023 : खरगे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा
* E20 Petrol Price : इथेनॉल पेट्रोल की इन शहरों में बिक्री शुरू, जाने कीमत