Punjab News : मोहल्ला क्लीनिकों को लेकर पंजाब की आप सरकार भारी परेशानी में

कृष्णा डायग्नोस्टिक ने फ्री में सेवाएं देने से किया इनकार
Punjab News : मरीजों के हित में यह जरूरी था कि डायग्नोस्टिक सेवाएं जारी रहें। कृष्णा डायग्नोस्टिक्स ने क्लीनिक पर सेवाएं देने से मना कर दिया है। जिसके बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) विरोधी पार्टी के नेताओं व विधायकों के निशाने पर आ गई है। जानकारी के मुताबिक, पंजाब में आम आदमी क्लिनिक्स में मिलने वाली फ्री टेस्ट की सेवाएं प्रभावित होने जा रही हैं। राज्य में चल रही 500 आम आदमी क्लिनिक्स में मुफ्त टेस्ट की सेवाएं, देने वाली कृष्णा डायग्नोस्टिक्स ने क्लीनिक पर सेवाएं देने से मना कर दिया है। देश के छोटे शहरों के सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में इंटरनल डायग्नोस्टिक सेवाएं उपलब्ध हैं।
सरकारी लैब में पहले से ही स्टाफ की कमी
इस के बाद पंजाब में खुले आम आदमी क्लिनिक्स की वर्किंग पूरी तरह से प्रभावित हो जाएगी। सरकारी लैब में पहले से ही स्टाफ की कमी है और टेस्ट की गिनती अधिक है। ऐसे में 500 क्लिनिक्स के टेस्ट का अतिरिक्त बोझ क्वालिटी पर भी असर डालेगा। जानकारी के मुताबिक, हेल्थ एंड फेमिली वेल्फेयर पंजाब डायरेक्टर की तरफ से पूरे पंजाब के सिविल सर्जनों को ऑर्डर भेज इसकी सूचना दे दी गई है। क्लिनिक्स पर सेवाएं देने वाली कृष्णा डायग्नोस्टिक्स ने 16 फरवरी 2023 को खत लिख बता दिया था कि 1 मार्च 2023 से वे आम आदमी क्लिनिक्स और अन्य सिविल अस्पताल व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटरों पर अपनी सेवाएं बंद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें-
* छोटे से झगड़े में पूरे परिवार का खात्मा, पति-पत्नी ने 5 बच्चों समेत नहर में कूदकर दी जान
* US President : बाइडन ने दो भारतीयों को दी सरकार में अहम जिम्मेदारी
* Realme GT3 : धमाकेदार फीचर के साथ मार्किट में उतरा ये स्मार्टफोन
* Umesh Pal Hatyakand : बाहुबली अतीक को एनकाउंटर का डर
* Punjabi University Death Case : बिजली बिल विवाद का खौफनाक अंजाम
* Nokia New Smartphone Launch : Nokia ने एक साथ लॉन्च किए 3 मिड-रेंज Smartphone