US President : बाइडन ने दो भारतीयों को दी सरकार में अहम जिम्मेदारी

  1. Home
  2. International

US President : बाइडन ने दो भारतीयों को दी सरकार में अहम जिम्मेदारी

us president


US President : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने राष्ट्रपति की निर्यात परिषद में प्रमुख नियुक्तियों की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक, इस सूची में दो भारतीय-अमेरिकी पुनीत रंजन और राजेश सुब्रमण्यम के नाम शामिल हैं। पहली नियुक्ति पुनीत रंजन की हुई है जो डेलॉइट कंपनी के सीईओ के पद पर काम कर चुके हैं और दूसरी नियुक्ति राजेश सुब्रमण्यम की है जो फेडएक्स कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष और सीईओ हैं। वह निर्यात परिषद के सदस्य होंगे। 

राष्ट्रपति की निर्यात परिषद अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए प्रमुख राष्ट्रीय सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करती है। परिषद राष्ट्रपति को उन सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों पर सलाह देती है जो अमेरिकी व्यापार के प्रदर्शन को प्रभावित करते हैं। यह निर्यात विस्तार को बढ़ावा देता है और व्यापार, औद्योगिक, कृषि, श्रम और सरकारी क्षेत्रों के बीच व्यापार संबंधी समस्याओं पर चर्चा करने और उन्हें हल करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

पुनीत और राजेश कौन हैं 

indian in united states

पुनीत रंजन एक टॉप भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी हैं, वो 31 दिसंबर 2022 को डेलोइटी ग्लोबल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पोस्ट से रिटायर हुए हैं। वो जून 2015 से इस कंपनी के हेड थे। ये कंपनी 150 देशों में ऑपरेट करती है। इसके करीब 4 लाख 15 हजार कर्मचारी हैं। 2022 में डेलोइटी ने करीब 60 अरब डॉलर रेवेन्यू जेनरेट किया। पुनीत के नेतृत्व में, डेलॉइट ने वर्ल्डक्लास की शुरुआत की, जो एक वैश्विक अवसर की दुनिया के लिए 10 मिलियन कम सेवा वाले लोगों को तैयार करने का एक वैश्विक प्रयास है। 

भारत के मामलों का भी उनका खासा अनुभव है। राजेश इस वक्त फेडेक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और प्रेसिडेंट होने के साथ इस कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में भी शामिल हैं। फेडेक्स दुनिया की सबसे बड़ी ट्रांसपोर्टेशन कंपनी है। राजेश फेडेक्स की पूरी बिजनेस स्ट्रैटेजी को लीड करते थे। इसके लिए एक कमेटी है और इसमें कुल पांच मेंबर होते हैं। राजेश इसके पहले प्रोक्टर एंड गैम्बल, यूएस चैम्बर ऑफ कॉमर्स और चाइना एडवाइजरी बोर्ड में भी काम कर चुके हैं। बाइडेन की लिस्ट में एक अन्य भारतीय-अमेरिकी राजेश सुब्रमण्यम भी शामिल हैं। सुब्रमण्यम दुनिया की सबसे बड़ी परिवहन कंपनियों में से एक FedEx Corporation के अध्यक्ष और सीईओ और निदेशक मंडल के सदस्य हैं। सुब्रमण्यम को 2023 में प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार मिला है।

ये भी पढ़ें-

* Realme GT3 : धमाकेदार फीचर के साथ मार्किट में उतरा ये स्मार्टफोन

Umesh Pal Hatyakand : बाहुबली अतीक को एनकाउंटर का डर

* Punjabi University Death Case : बिजली बिल विवाद का खौफनाक अंजाम

Nokia New Smartphone Launch : Nokia ने एक साथ लॉन्च किए 3 मिड-रेंज Smartphone

आज से देश में हुए 3 बड़े बदलाव

* BSF Recruitment 2023 : BSF कांस्टेबल 1410 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास 2 मार्च तक करे अप्लाई

Gadar 2 Movie : 'गदर 2' में सनी देओल की बहू बनेगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस, खूबसूरती से देगी अमीषा पटेल को टक्कर

Around The Web

Uttar Pradesh

National