Realme GT3 : धमाकेदार फीचर के साथ मार्किट में उतरा ये स्मार्टफोन
30 सेकेंड चार्ज करने पर 2 घंटे कर सकेंगे कॉलिंग
Realme GT3 : स्पेन के बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड टेक कंपनी रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन Realme GT3 पेश कर दिया है। कंपनी ने इस 5G स्मार्टफोन को 240वॉट फास्ट चार्जिंग टेकनीक के साथ ग्लोबल मार्केट में लांच किया। इस स्मार्टफोन को 240W सूपरवूक चार्ज का नाम दिया गया है। इस चार्जिंग पावर से फोन की बैटरी को सिर्फ 4 मिनिट में 0-50% और 9 मिनिट 30 सेकेंड में 0-100% तक चार्ज किया जा सकता है। फोन को सिर्फ 30 सेकेंड चार्ज करने पर 2 घंटे तक कॉलिंग की जा सकती है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 4,600 mAh की बैटरी दी गई है।
रियलमी GT3 240W प्राइस
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 5 वैरिएंट्स में पेश किया। इनमें 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 256GB स्टोरेज, 16GB रैम + 512GB स्टोरेज और 16GB रैम + 1TB स्टोरेज शामिल है। इस फोन की शुरुआती कीमत $649 (करीब 53,500 रुपए) है। अन्य वैरिएंट्स के प्राइस कंपनी बाद में बताएगी।
रियलमी GT3 240W स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन में 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को कूल रखने के लिए इसे स्टेनलेस स्टील वैपर कूलिंग सिस्टम मैक्स 2.0 मिलता है। फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रियलमी UI 4.0 इंटरफेस सिस्टम के साथ मिलकर काम करता है।
ये भी पढ़ें-
* Umesh Pal Hatyakand : बाहुबली अतीक को एनकाउंटर का डर
* Punjabi University Death Case : बिजली बिल विवाद का खौफनाक अंजाम
* Nokia New Smartphone Launch : Nokia ने एक साथ लॉन्च किए 3 मिड-रेंज Smartphone
* आज से देश में हुए 3 बड़े बदलाव
* BSF Recruitment 2023 : BSF कांस्टेबल 1410 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास 2 मार्च तक करे अप्लाई