Umesh Pal Hatyakand : बाहुबली अतीक को एनकाउंटर का डर
अर्जी लेकर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
Umesh Pal Hatyakand : जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर सता रहा है और उसने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की है। यूपी सरकार ने उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार सुबह माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद के धूमनगंज थाना क्षेत्र के चकिया मोहल्ले के घर को बुलडोजर से गिराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, अतीक के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया। इसमें कहा गया है, यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। उन्होंने अतीक की सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं।
याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग की
जानकारी के मुताबिक, अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका पर तुरंत सुनवाई की मांग की है। याचिका में यह भी कहा गया है कि अगर अतीक को पुलिस कस्टडी में रखकर पूछताछ करनी ही है तो गुजरात के पुलिस स्टेशन में न्यायालय के आसपास पूछताछ की जाए। अतीक अहमद का चकिया स्थित मकान गिराए जाने के बाद वो अपने मायके में ही रह रही थीं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने जफर अहमद से इस मकान को किराए पर ले लिया था। शाइस्ता और उनका परिवार इसी मकान में 2021 से रह रहा था।
ये भी पढ़ें-
* Punjabi University Death Case : बिजली बिल विवाद का खौफनाक अंजाम
* Nokia New Smartphone Launch : Nokia ने एक साथ लॉन्च किए 3 मिड-रेंज Smartphone
* आज से देश में हुए 3 बड़े बदलाव
* BSF Recruitment 2023 : BSF कांस्टेबल 1410 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास 2 मार्च तक करे अप्लाई