छोटे से झगड़े में पूरे परिवार का खात्मा, पति-पत्नी ने 5 बच्चों समेत नहर में कूदकर दी जान
दंपती ने अपने 5 बच्चों के साथ नर्मदा नहर में छलांग लगा दी। राजस्थान में जालोर जिले के सांचौर में बुधवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। शाम करीब साढ़े छह बजे उनके शव नहर से निकाल लिए गए। सबसे पहले नौ साल के बच्चे का शव मिला जबकि बाकी छह शव रस्से से एक दूसरे से बंधे हुए मिले। इस घटनास्थल में शंकराराम (32), उसकी पत्नी बादली (30), बेटी रमिला (12), बेटा प्रकाश (10), बेटी केगी (8), बेटी जानकी (6) और बेटे हितेश (3) के शव नहर से निकाल लिए गए हैं।
नहर में कूदे, 200 मीटर आगे मिले सभी के शव
जनकती के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच काफी कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों अपने पांचों बच्चों के साथ घर से निकल गए थे। जानकारी के मुताबिक, दंपती के एक करीबी ने पुलिस को बताया कि आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था। उस से पहले सोमवार को भी उन दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद रिश्तेदारों ने उनके बीच समझौता करा दिया था।
लेकिन मंगलवार को अपने पांच बच्चों के साथ दंपती घर से गायब हो गए थे। जहां से वह नहर में कूदे, वहां से 200 मीटर आगे सभी के शव मिले हैं। पुलिस को नहर के बाहर मिले कपड़ों के साथ एक मोबाइल भी मिला है। बच्चों में 3 लड़कियां और 2 लड़के साथ थे। इन सभी के कपड़े नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल के पास पड़े मिले।
ये भी पढ़ें-
* US President : बाइडन ने दो भारतीयों को दी सरकार में अहम जिम्मेदारी
* Realme GT3 : धमाकेदार फीचर के साथ मार्किट में उतरा ये स्मार्टफोन
* Umesh Pal Hatyakand : बाहुबली अतीक को एनकाउंटर का डर
* Punjabi University Death Case : बिजली बिल विवाद का खौफनाक अंजाम
* Nokia New Smartphone Launch : Nokia ने एक साथ लॉन्च किए 3 मिड-रेंज Smartphone
* आज से देश में हुए 3 बड़े बदलाव
* BSF Recruitment 2023 : BSF कांस्टेबल 1410 पदों पर निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास 2 मार्च तक करे अप्लाई