Shardul Thakur Haldi Ceremony Photos : शार्दुल ठाकुर की हल्दी सेरेमनी की फोटो और वीडियो आई सामने
27 फरवरी को लेंगे साथ फेरे
Shardul Thakur Haldi Ceremony Photos : भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर अपने साथी खिलाड़ी केएल राहुल और अक्षर पटेल की तरह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर 27 फरवरी को अपनी मंगेतर मिताली पारुलकर से शादी करने वाले हैं। ठाकुर परिवार में हल्दी की रस्म के साथ शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शादी मुंबई के बाहरी इलाके कर्जत में होने की संभावना है। ठाकुर की हल्दी की रस्म के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
ठाकुर ने नवंबर 2021 में अपनी लंबे समय से प्रेमिका पारुलकर से सगाई की। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप के बाद मुंबई में पारुलकर के साथ एंगेजमेंट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक लिया। केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद इस साल शादी करने वाले शार्दुल तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। राहुल ने खंडाला में अपनी प्रेमिका और बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से शादी की, जबकि अक्षर ने गुजरात में मेहा पटेल के साथ शादी की।
कौन हैं मिताली पारुलकर?
मिताली पारुलकर महाराष्ट्र के कोल्हापुर की रहने वाली हैं और 'ऑल द जैज़ - लक्ज़री बेकर्स' नाम से एक कंपनी चलाती हैं। बेकरी कई अलग-अलग किस्मों के केक, कुकीज, ब्रेड, बन्स आदि बेचने का काम करती है।
हल्दी के फोटोज वायरल
शनिवार से शार्दुल की हल्दी सेरेमनी शुरू हुई। वह परिवार और दोस्तों के साथ डांस करते नजर आए। इंटरनेट पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ उनके कुछ फोटोज भी वायरल हो रहे हैं।
मराठी रीति-रिवाजों में होगी शादी
जानकारी के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर मराठी रीति-रिवाजों में शादी करेंगे। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने में व्यस्त शार्दुल की जगह उनकी होने वाली पत्नी मिताली ने शादी का पूरा अरेंजमेंट किया है। बताया जा रहा है कि शादी में दोनों ही मराठी ट्रेडिशनल आउटफिट पहने नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें-
* HSSC Recruitment Detail : अब हरियाणा में ग्रुप C व D की भर्ती के लिए सरकार ने बनाया ये पोर्टल
* Umesh Pal Death Case: पूर्व सांसद अतीक अहमद की बढ़ीं मुश्किलें........इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
* बबली के बयानों को धनखड़ ने बताया गैर जिम्मेदाराना
* Earthquake: अब एक और देश में शक्तिशाली भूकंप
* Delhi MCD Election Update : MCD स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव दोबारा कराने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक
* CM भगवंत मान ने अमृतपाल को उसी की भाषा में दिया करारा जवाब
* मेरी राजनीतिक पारी का अब अंतिम पड़ाव - Sonia Gandhi
* Board Examinations : 10वीं, 12वीं और जेबीटी की परीक्षाएं 27 से, 119 परीक्षा केंद्र