RBI ने लगातार 6वीं बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी की

होम लोन से लेकर अन्य सभी लोन हुए महंगे
RBI Repo Rate Hike : मंत्री निर्मला सीतारमण के 1 फरवरी को बजट पेश करने के बाद मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की ये पहली बैठक है। ब्याज दरों पर फैसले के लिए 6 फरवरी से मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग चल रही थी। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्याज दरों से जुड़ी अनाउंसमेंट की। दिसंबर में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 5.90% से बढ़कर 6.25% किया गया था।
6 बार में 2.50% का इफाजा
हर दो महीने बाद मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग होती है। इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी। तब RBI का रेपो रेट 4% पर स्थिर था लेकिन RBI ने 2 और 3 मई को इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर रेपो रेट को 0.40% बढ़ाकर 4.40% कर दिया।
होम लोन से लेकर सभी लोन हुए महंगे
RBI ने आज रेपो रेट में 0.25% का इजाफा किया है। रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है। होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब महंगा हो जाएगा और आपको ज्यादा EMI चुकानी पड़ेगी। अब FD पर ज्यादा ब्याज दरें मिलेंगी।
अब ब्याज दरें 6.50% पर पहुंची
22 मई 2020 के बाद रेपो रेट में ये बदलाव हुआ था। 6 से 8 जून को हुई मीटिंग में रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया। रेपो रेट 4.40% इससे बढ़कर 4.90% हो गई।अगस्त में इसे 0.50% बढ़ाया गया जिससे ये 5.40% पर पहुंच गई। सितंबर में ब्याज दरें 5.90% हो गई। दिसंबर में ब्याज दरें 6.25% तक पहुंच गई। अब ब्याज दरें 6.50% पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें-
* 70 साल की महिला ने की शादी- सेक्स लाइफ को लेकर किए खुलासे
* Sex-CD Scandal: BJP नेता का यूटर्न
* गोहाना में एक्साइज विभाग ने छापा मारकर किए 4 ठेके सील
* गोहाना पुलिस ने पकडे दो मोटरसाइकिल चोर
* Turkey Syria Earthquake - भूकंप से 10 फीट खिसका तुर्की
* Sidharth Malhotra-Kiara Advani Wedding
* गोहाना पुलिस ने मोबाइल व रुपये छीनने की घटना मे संलिप्त आरोपी को गिरफतार किया
* WhatsApp लेकर आया सबसे तगड़ा फीचर! अब लगा सकेंगे वॉयस स्टेटस, जानिए किन्हें मिलेगा फायदा