बहारवी कक्षा की 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परस्थितियों में जहर खाने से हुई मौत

करनाल के नलीपर गाँव की बहारवी कक्षा की 18 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परस्थितियों में जहर खाने से हुई मौत । कल शाम घर पर ही छात्रा ने सल्फास की गोली खा कर आत्महत्या कर ली । पिछले कई दिनों से छात्रा रहती थी बीमार जिस वजह से रहती थी परेशान ।
गौरतलब है की नली पार गांव की बहारवी कक्षा की 18 वर्षीय छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में गेहूं में रखी सल्फास की गोली को निकाल कर खा लिया । परिजनों का कहना है की बीमारी के कारण छात्रा परेशान रही थी । कल देर शाम छात्रा ने जहर खा लिया जिस के बाद गम्भीर हालत में लड़की को एक निजी हॉस्पिटल में लाया गया जहाँ से उसे कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया जहाँ पर छात्रा ने दम तोड़ दिया । वही करनाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है । फिलहाल करनाल के कल्पना चावला हॉस्पिटल के मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है