26 साल के युवक अंकित ने करनाल शुगर मिल स्तिथ आवर्धन नहर में लगाई छलांग

संदिग्ध परिस्थितियों में करनाल के नगला मेगा गांव के 26 साल के युवक अंकित ने करनाल शुगर मिल स्तिथ आवर्धन नहर में लगाई छलांग, नहर पास मिली अंकित की मोटरसाइकिल,अभी कारणों का नही पता चला,नगला मेगा बसअड्डे पर केमिस्ट की दूकान चलाता था अंकित, बीती देर शाम 7 बजे के करीब अंतिम बार अपने भाई को वीडियो कॉल कर दी जानकारी कि यह उनकी अंतिम काल है,परिजनों ने दी पुलिस को सूचना,मौके पर गौतखोरो की टीम नहर में तलाशने जुटी ।
मंगलोरा चौकी इंचार्ज सतपाल ने बताया कि उन्हें देर रात11:00 बजे के बाद कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल शुगर मिल आवर्धन नहर के पास खड़ी है । जानकारी जुटाने के बाद पाया कि यह अंकित नाम का व्यक्ति की है जो नगला मेगा चौंक पर केमिस्ट की दुकान चलाता है । जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी गई है । सतपाल ने बताया कि गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है।अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है कि अंकित ने किस कारण से नहर में छलांग लगाई है । चौकी इंचार्ज ने बताया कि अंकित बीते कल करनाल शहर से दवाइयां लेने के लिए गया था लेकिन देर शाम तक जब वह दुकान पर वापस नहीं लौटा । दुकान पर काम करने वाले लड़के ने अंकित के घर पर सूचना दी जिसके बाद परिवार के लोग हरकत में आ गए ।
आपको बता दें कि अंकित शादीशुदा है। शादी हुए लगभग डेढ़ साल हो चुका है । अंकित के भाई ने बताया कि अंकित का अंतिम बार बीती शाम 7:00 बजे के करीब वीडियो कॉल आया था जिसमें उसने मुझे बताया कि यह उसका आखिरी कॉल है ।