सोनीपत जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के 72 नये पोजिटिव केस मिले

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

सोनीपत जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के 72 नये पोजिटिव केस मिले

सोनीपत जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के 72 नये पोजिटिव केस मिले


कोविड-19 कोरोना वायरस के 72 नये पोजिटिव केस मिले
- कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा हुआ 15868
- कोरोना वायरस के नये संक्रमितों में 28 महिला मरीज भी सम्मिलित
सोनीपत, 03 अप्रैल।                  उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि जिला में शनिवार को सांयकाल तक कोविड-19 कोरोना वायरस के 72 नये पोजिटिव केस पाये गये हैं, जिनमें 28 महिला मरीज भी सम्मिलित हैं। नये मरीजों के जुड़ाव से जिला में कोरोना वायरस के पोजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढक़र 15868 हो गया है। उपायुक्त ने यह जानकारी जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर दी। 
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि कोरोना वायरस के पोजिटिव मामले जिला के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाये गये हैं। शहरी क्षेत्र के अंतर्गत गांधी नगर गन्नौर में चार, केडी नगर गन्नौर में दो, सुनारों वाली गली गन्नौर में एक, छोटी मण्डी गन्नौर में एक, रेलवे स्टेशन गन्नौर में दो, एक्सेस बैंक गन्नौर में एक, राम गली गोहाना में एक, गोहाना के अन्य क्षेत्रों में तीन, एकता कालोनी गोहाना में तीन, सेक्टर-15 सोनीपत में सात, सेक्टर-10 सोनीपत में एक, आठ मरला सोनीपत में एक, गोकूल नगर सोनीपत में दो, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सोनीपत में एक, शास्त्री कालोनी सोनीपत में दो, सेक्टर-14 सोनीपत में एक, देव नगर सोनीपत में एक, मॉडल टाउन सोनीपत में एक, एलडीको काउंटी सोनीपत में एक, वेस्ट राम नगर सोनीपत में एक, सेक्टर-12 सोनीपत में पांच, सुदामा नगर सोनीपत में एक, चावला कालोनी सोनीपत में एक, आर्य नगर सोनीपत में दो, सेक्टर-13 सोनीपत में दो, मालवीय नगर सोनीपत में एक, ज्वाहर नगर सोनीपत में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टिï हुई है।
ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत गांव फाजिलपुर में एक, नांदनौर में एक, पुरखास में एक, खिजरपुर अहीर में दो, गढी केसरी में एक, बुटाना में एक, खानपुर कलां में एक, सिरसाढ में एक, बजाना में एक, नाहरी में तीन, मैक्सहाईट टावर कुण्डली में एक, थाना खुर्द में एक, सिसाना में एक, रोहणा में एक, बैंयापुर में एक, खरखौदा के वार्ड-02 में एक, सांदल खुर्द में एक तथा सफियाबाद में एक नए कोरोना मरीज की पुष्टिï हुई है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National