गर्भपात के लिए इस्तेमाल होने वाली एमटीपी किट बेचते पकड़ा गया एक युवक

  1. Home
  2. HARYANA
  3. YAMUNANAGAR

गर्भपात के लिए इस्तेमाल होने वाली एमटीपी किट बेचते पकड़ा गया एक युवक

गर्भपात के लिए इस्तेमाल होने वाली एमटीपी किट बेचते पकड़ा गया एक युवक


 गुप्त सूचना के आधार पर योजना बना कर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध रूप से एमटीपी किट सप्लाई करने वाले युवक को किया गिरफ्तार।इस मामले में एक महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा गया और जैसे ही एमटीपी किट की सप्लाई देने वो युवक आया उसे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने धर दबोचा।
इस मामले में थाना शहर पुलिस ने पीएनडीटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एमटीपी किट कि अवैध रूप से सप्लाई करने के आरोप में एक युवक को  काबू  कर पुलिस के हवाले कर दिया। शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी के  खिलाफ पीएनडीटी एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। 
पुलिस को दी शिकायत में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर जेपी प्रसाद और डॉक्टर नूपुर ने बताया कि उन्हें पता चला था कि कुछ मेडिकल स्टोर संचालक गर्भपात के लिए अवैध तरीके से एमटीपी किट बेच रहे हैं । उन्हें पकड़ने के लिए एक गर्भवती महिला को फर्जी ग्राहक बनाया गया। वही महिला को तेजली रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर पर भेजा गया। वहां से मेडिकल स्टोर संचालक ने एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इस पर 2 बजे के बाद बात कर लेना। 2 बजे के बाद महिला ने मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की तो उसने शाम 4 बजे कन्हैया चौक पर 800 रुपए लेकर आने के लिए कहा। स्वास्थ्य विभाग की टीम फर्जी ग्राहक बनी महिला के साथ एमटीपी देने वाले को काबू करने के लिए शाम को कन्हैया चौक पर पहुंच गई थी। करीब 5 बजे बाइक पर एक युवक आया। उसने फर्जी ग्राहक बनी महिला से मिलकर एमटीपी किट निकाल कर दे दी। जैसी महिला ने किट के इस्तेमाल के बारे में पूछा तो वह महिला को उसके इस्तेमाल के बारे में बताने लगा और इशारा मिलते ही टीम ने एमटीपी किट देने वाले को घेर लिया। 
 वही इस मामले में थाना शहर  यमुनानगर  प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह  ने बताया कि इस मामले में शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National