चाकू के बल पर लूट की घटना में संलिप्त आरोपियों को किया गिरफतार, लूटी गई कार व मोबाईल फोन बरामद

पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने अपने सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, प्रबन्धक थाना एवं यूनिट प्रभारियों को अपराधियो एवं असामाजिक तत्वो की धरपकड़ के सख्त निर्देश दिये हुये है। इन्हीं निर्देशों की पालना करते हुये जिले के थाना गन्नौर की पुलिस ने चाकू के बल पर लूट की घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी रोहताश पुत्र राजसिंह निवासी किलोई जिला रोहतक, दीपक उर्फ छोटा सुखा पुत्र भीम सिंह निवासी मोई जिला सोनीपत हाल शिव इन्कलेव दिचाऊ रोड़ नजफगढ व चार नाबालिग आरोपी दिल्ली के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 30 मार्च को अमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिंगरा जिला अम्बेडकर हाल नौएडा यू0पी0 ने थाना गन्नौर में शिकायत दी थी कि 3/4 नामपता नामालूम युवक चाकू के बल पर भावर रोड़ गन्नौर की सीमा से मेरा मोबाईल फोन व स्वीफट कार न0 यू0पी0-80एफ0टी0-0196 को छिनकर ले गये है। इस घटना का उक्त अमित के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड सहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना गन्नौर में अभियोग दर्ज किया गया।
अनुसंधान टीम मंे नियुक्त उ0नि0 कुलदीप सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुये घटना में संलिप्त आरोपियों रोहताश पुत्र राजसिंह निवासी किलोई जिला रोहतक, दीपक उर्फ छोटा सुखा पुत्र भीम सिंह निवासी मोई जिला सोनीपत हाल शिव इन्कलेव दिचाऊ रोड़ नजफगढ व चार नाबालिग आरोपी दिल्ली को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपियों के बताये अनुसार लूटा गया मोबाईल फोन, स्वीफट कार व घटना के प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार बाल सुधार गृह एंव न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।