नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

गोहाना:
शहर थाना गोहाना की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने की घटना में आरोपित उत्तरप्रदेश में मुजफ्फरनगर क्षेत्र के सचिन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने नाबालिग का अपहरण करके दुष्कर्म किया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
शहर थाना गोहाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 24 मार्च को पुलिस को शिकायत दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी का अज्ञात ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने नाबालिग को बरामद करके उसका मेडिकल परीक्षण करवाया। मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवा कर नाबालिग की महिला विशेषा से काउंसलिंग करवाई गई। जांच अधिकारी निरीक्षक सुदेश ने पुलिस की टीम के साथ आरोपित सचिन को गिरफ्तार किया।