आहुलाना चीनी मिल को केंद्र सरकार से मिला सम्मान

  1. Home
  2. HARYANA
  3. GOHANA

आहुलाना चीनी मिल को केंद्र सरकार से मिला सम्मान

आहुलाना चीनी मिल को केंद्र सरकार से मिला सम्मान


समय पर जीएसटी का भुगतान करने पर मिल को मिला प्रशंसा पत्र 
गोहाना :  
 गांव आहुलाना स्थित चौ देवीलाल सहकारी चीनी मिल को केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की तरफ से प्रशंसा पत्र जारी किया गया है। मिल को यह सम्मान समय पर जीएसटी भरने और दस्तावेजों को पूरा करने पर दिया गया है। मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ ने मिल की लेखा शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
 मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि जीएसटी के चौथे स्थापना दिवस पर मिल को प्रशंसा पत्र मिला है। मिल ने सरकार के द्वारा जारी जीएसटी नियमों के अनुसार समय पर टैक्स जमा करवाया। मिल में काम करने वाली एजेंसियों और ठेकेदारों ने भी समय पर टैक्स का भुगतान किया। जीएसटी नियमों में बदलाव के अनुसार काम किया गया। सेंट्रल बोर्ड आफ इंडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम के चेयरमैन अजीत कुमार ने मिल को प्रशंसा पत्र जारी किया। एमडी वशिष्ठ ने मिल की लेखा शाखा के मुख्य अधिकारी जितेंद्र शर्मा, उनके सहयोगी सुरेंद्र नरवाल और उन्हें कर्मचारियों को बधाई दी। 

आहुलाना चीनी मिल को केंद्र सरकार से मिला सम्मान

Around The Web

Uttar Pradesh

National