गांव जौली में कार चढ़ाकर छात्र व उसके चचेरे भाई की हत्या का प्रयास

गोहाना:
गांव जौली में आइटीआइ के छात्र और उसके चचेरे भाई पर कार चढ़ा कर हत्या करने का प्रयास किया गया। आरोपित ने पहले मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर गिराया और बाद में उन पर कार चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
गांव जौली का कृष्ण आइटीआ का छात्र है। वह अपने चचेरे भाई सुमित के साथ बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल पर बीधल रोड स्थित माइनर के पास नलकूप से पानी लेने गए थे। जब वे पानी लेकर वापस तालाब के निकट पहुंचे तो पीछे से गांव जौली के अनिल व राजेश ने कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। अनिल कार को चला रहा था। कृष्ण व उसका चचेरा भाई मोटरसाइकिल समेत सड़क किनारे गिर गए। इसके बाद अनिल ने कार को पीछे की तरफ दौड़ाते हुए दोनों को मारने की कोशिश की। कृष्ण का कहना है कि आरोपित उसे और उसके चचेरे भाई को बेहोशी की हालत में छोड़ कर फरार हो गए। ग्रामीण दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे। कृष्ण की शिकायत पर पुलिस ने अनिल व राजेश पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। कृष्ण का कहना है कि अनिल उसे पहले भी जान से मारने की धमकी दे चुका है।