करनाल : BJP के 10 पार्षदो ने छोड़ी पार्टी , कांग्रेस में शामिल

हरियाणा के करनाल में भाजपा नेताओं और पार्षदों का पार्टी छोड़ने का दौर जारी है। करनाल में भाजपा खेमे के पार्षदों ने कांग्रेस में शामिल होकर बीजेपी को झटका दे दिया। करनाल के पार्षद ईश गुलाटी, रामनगर से पार्षद बिट्टू उर्फ हरिश व युद्धवीर सैनी भाजपा को छोड़कर कांग्रेस को अपना समर्थन दे चुके हैं। वहीं रविवार शाम गिन्नी विर्क, रामचंद्र काला सहित 4 पार्षद भी कांग्रेस में शामिल हो गए।
पार्षद रामचंद्र काला ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में निरंतर उनका शोषण होता रहा है और यह ड्राइंग रूम से चलने वाली पार्टी है। मनोहर लाल ने भाजपा का नाश किया है उस जैसा जीरो नेता आज तक न तो धरती पर था और न ही होगा। कोई एक आदमी यह बता दे कि उन्होंने कितनी सेल्फी मनोहर लाल के साथ ले रखी है। मनोहर लाल ने सेक्टर-6 में कोठी ले रखी थी और उन्होंने कह रखा था कि यहा कोई नहीं आएगी।
पार्षद रामचंद्र काला ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा में निरंतर उनका शोषण होता रहा है और यह ड्राइंग रूम से चलने वाली पार्टी है। मनोहर लाल ने भाजपा का नाश किया है उस जैसा जीरो नेता आज तक न तो धरती पर था और न ही होगा। कोई एक आदमी यह बता दे कि उन्होंने कितनी सेल्फी मनोहर लाल के साथ ले रखी है। मनोहर लाल ने सेक्टर-6 में कोठी ले रखी थी और उन्होंने कह रखा था कि यहा कोई नहीं आएगी।