हरियाणा में 14 साल के बेटे ने पिता को जलाया जिंदा, ऐसे हुआ खुलासा

हरियाणा के फरीदाबाद में 14 वर्षीय बेटे ने अपने पिता को कमरे में बंद कर जिंदा जला दिया। पिता ने बेटे को पैसे चुराने और पढ़ाई को लेकर डांट लगाई थी। इससे किशोर भड़क गया। मकान मालकिन के शोर मचाने के बाद लोग मौके पर पहुंचे। ये देख आरोपी बेटा वहां से भाग गया।
हालांकि बाद में पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। वह फरीदाबाद के नवीन नगर में पिता के साथ किराए के कमरे में रहता था।
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के 55 वर्षीय आलम अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मकान मालिक रियाजुद्दीन और उसकी पत्नी ने बताया कि आलम अंसारी और उसका 14 वर्षीय बेटा सितंबर 2024 में उनके यहां पहली मंजिल पर किराए पर रहने के लिए आए थे। आलम अलग-अलग इलाकों में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों में कपड़े की दुकान लगाता था।
दरवाजा बंद मिला तो पड़ोसियों को बुलाया
रियाजुद्दीन ने बताया कि सोमवार की रात उसकी पत्नी को ऊपर के कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने कमरे में जाने की कोशिश की तो सीढ़ियों का दरवाजा बंद था।
मकान मालिक ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे लोग सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। उन्हें देखते ही आलम अंसारी को बेटा पहली मंजिल से कूदकर भाग गया। ऊपर के कमरे का दरवाजा भी बंद था। इसे तोड़ा गया तो अंदर जला हुआ शव पड़ा था। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया।