किसानों के बेटों से शादी करने वाली लड़कियों को देंगे ₹2 लाख: कुमारस्वामी

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव से पहले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को एक अनोखा चुनावी वादा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी किसानों के बेटों से शादी करने वाली महिलाओं को दो लाख देगी। कुमारस्वामी का यह बयान कोलार में ‘पंचरत्न’ रैली को संबोधित करते हुए आया है।
कार्यक्रम में कुमारस्वामी ने कहा कि किसानों के बच्चों की शादी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को लड़कियों को दो लाख रुपये देने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे एक याचिका मिली है कि लड़कियां किसानों के बेटों से शादी करने के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों के बच्चों की शादी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार को लड़कियों को दो लाख रुपये देने चाहिए।
89 साल के देवगौड़ा JDS के लिए करेंगे प्रचार
जनता दल (एस) के संरक्षक 89 साल के एच डी देवेगौड़ा ने अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की बात कही है। पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा का एक वीडियो संदेश उनकी पार्टी की ओर से जारी किया गया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि मैं 10 अप्रैल के बाद राज्य का दौरा करूंगा। उन्होंने बताया कि मैं मैसूरु क्षेत्र (मांड्या, हासन, कोलार, चिक्कमगलुरु, चिक्काबल्लापुर, रामनगर और तुमकुर) का दौरा करने जा रहा हूं। यह हमारी पार्टी का गढ़ है।
एक चरण में 10 मई को डाले जाएंगे वोट
बता दें कि राज्य में एक ही चरण में 10 मई को मतदान होगा। नतीजे 13 मई को घोषित किए जाएंगे। जेडीएस ने 224 सदस्यीय विधानसभा में कम से कम 123 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, उसने अब तक 93 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की है।