लेह में 200 मीटर गहरी खाई में बस गिरने से हुई 6 की मौत,22 घायल
K9 MEDIA
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में दर्दनाक हादसा हुआ है| लेह से पूर्वी लद्दाख की ओर जा रही एक बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई| जहां डुरबुक के पास एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई| जहां डुरबुक के पास एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई| दुर्घटना के परिणामस्वरूप 22 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।लेह के डिप्टी कमिश्नर संतोष सुकदेवा ने बताया कि यात्रियों से भरी बस लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही थी| उसी दौरान हादसा हो गया| पुलिस प्रशासन की टीम राहत बचाव के कार्य में जुट गई है| घायलों का उपचार किया जा रहा है| बताया जा रहा है कि बस में 28 लोग सवार थे| जिनमें 2 बच्चे और 23 स्कूल के कर्मचारी शामिल थे| बस लेह से डुरबुक जा रही थी, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और गहरी खाई में जा गिरी| बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग किसी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे| घायलों को जिला अस्पताल एसएनएम लेह में भर्ती कराया गया है| उनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है|