हरियाणा में बनेंगे 8 नए स्टेशन, हरियाणा सरकार ने दी मंजूरी

हरियाणा में नमो भारत ट्रेन गुजरने वाली है। इसके लिए 8 स्टेशन बनाए जाएंगे। यह गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो होंडा चौक के पास से निकल रहे बादशाहपुर बरसाती नाले के नीचे से गुजरेगी। इसको लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम ने गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) से इस बरसाती नाले से जुड़ी जानकारी ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि बादशाहपुर बरसाती नाले नमो भारत को भूमिगत निकालने के लिए करीब सात मीटर गहराई में एक टनल का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि NCRTC की मौजूदा योजना के तहत गुरुग्राम के हीरो होंडा चौक पर अंडरग्राउड स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। हीरो कंपनी के पास हरित क्षेत्र में इस स्टेशन के निर्माण की प्लानिंग है। जिसमें करीब 94 पेड़ों को काटना पड़ सकता है.
गुरुग्राम में बनेंगे 8 स्टेशन
बताया जा रहा है कि नमो भारत ट्रेन योजना को अभी हरियाणा सरकार ने तो मंजूरी दे दी है। लेकिन, अभी केंद्र सरकार की मंजूरी मिलना बाकी है। दिल्ली के सराय काले खां से लेकर हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा तक नमो भारत को चलाने की योजना है। दिल्ली में चार स्टेशन इसी के तहत बनाए जाएंगे, जबकि गुरुग्राम में आठ स्टेशन होंगे। ये सभी आठ स्टेशन साइबर सिटी, इफ्को चौक, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, खेड़की दौला, मानेसर, पचगांव और बिलासपुर चौक पर बनाए जाएंगे।