गोहाना : शराब कारोबारी की बीएमडब्ल्यू गाड़ी चोरी

कारोबारी ने गोहाना में शराब ठेके के सामने खड़ी की थी गाड़ी
BMW Car Stolen from Gohana
शराब कारोबारी की बीएमडब्ल्यू गाड़ी चोरी
-कारोबारी ने गोहाना में शराब ठेके के सामने खड़ी की थी गाड़ी
गोहाना : राजेंद्र कुमार
गोहाना में पुराना बस स्टैंड स्थित शराब ठेके के सामने से शराब कारोबारी की बीएमडब्ल्यू चोरी कर ली गई। मोबाइल पर टोल का मैसेज आया तो उसे बीएमडब्ल्यू चोरी होने का पता चला और पुलिस को शिकायत दी। शहर थाना गोहाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।
रोहतक में गांव मकड़ौली खुर्द के विनय कुमार पूनिया शराब का कारोबार करते हैं। उन्होंने गोहाना में पुराना बस स्टैंड के निकट शराब का ठेका कर रखा है। शनिवार शाम को वे बीएमडब्ल्यू लेकर गोहाना ठेके पर आए थे। उन्होंने गाड़ी को शराब ठेके बाहर खड़ा कर दिया। इसके बाद वे अपनी स्कार्पियो लेकर मेदांता अस्पताल में किसी से मिलने चले गए। रात लगभग तीन बजे उनके मोबाइल पर टोल का मैसेज आया। मुरथल के निकट टोल प्लाजा से बीएमडब्ल्यू गुजरी तो टोल के रुपये कटने का मैसेज था। विनय ने इस संबंध में ठेका कर्मचारियों से पूछा और बाद में खुद मौके पर पहुंचे। तलाश करने के बाद बीएमडब्ल्यू का सुराग नहीं लगा। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करके गाड़ी और चोर की तलाश शुरू कर दी है।
BMW Car Stolen from Gohana