Bihar Police Viral Video: आपके बाप की उम्र के हैं.... बिहार में बुजुर्ग की पिटाई देख पुलिस पर आगबबूला भज्जी

Bihar Police Viral Video: आपके बाप की उम्र के हैं.... बिहार में बुजुर्ग की पिटाई देख पुलिस पर आगबबूला भज्जी
नई दिल्ली: अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं तो बिहार का वायरल वीडियो अबतक देख ही चुके होंगे, जिसमें दो महिला पुलिसकर्मी एक बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई कर रहीं हैं। पीड़ित 65 साल के इंग्लिश के टीचर हैं, जिनका नाम नवल किशोर पांडेय (Naval Kishor Pandey) है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दोनों महिला पुलिसकर्मियों को तमीज का पाठ सिखाया है।
हरभजन सिंह ने यह शर्मनाक वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा, 'आपके बाप की उम्र के हैं, कम से कम उम्र का ही ध्यान रखो..
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग शख्स की गलती सिर्फ इतनी थी कि रास्ते में साइकिल चलाते हुए वह गिर गए, जिससे वहां पर जाम लग गया फिर क्या था। वीडियो में नजर आ रहीं, दोनों महिला पुलिसकर्मियों ने अपनी वर्दी के घमंड में चूर होकर पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि सड़क पर जाम लगा हुआ था। महिला पुलिसकर्मी उसे खुलवाने का प्रयास कर रहीं थीं। तभी बुजुर्ग अपने साइकिल से गिर गए और उठने में देर होने पर लंबा जाम लग गया। यह देखते ही महिला पुलिसकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी