CIA स्टाफ गोहाना की पुलिस ने जानलेवा हमला करने पांच लोगों को गिरफ्तार किया

CIA स्टाफ गोहाना
जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त पांच आरोपियों को किया गिरफतार, न्यायालय में पेशकर भेजे जेल
गोहाना, राजेंद्र कुमार
जिले के CIA स्टाफ गोहाना की पुलिस ने लकड़ी के बिट्टो से पीट पीट कर जानलेवा हमला करने की घटना मे संलिप्त पांच आरोपियों को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी दयाराम उर्फ राहुल उर्फ रोबिन पुत्र राममेहर निवासी गाँधी नगर गोहाना, प्रीतम पुत्र रामफल निवासी चोपडा कॉलोनी गोहाना, सूरज उर्फ बुढा पुत्र दलबीर निवासी चोपड़ा कॉलोनी गोहाना, मोहित उर्फ बंटी पुत्र रामरत निवासी चोपड़ा कॉलोनी गोहाना व कमल उर्फ लोटा पुत्र नरेश निवासी चोपड़ा कॉलोनी गोहाना जिला सोनीपत के रहने वाले है।
इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि गत 15 नवम्बर को वंदना पत्नी वीरेंदर निवासी नॉएडा UP ने थाना शहर गोहाना में शिकायत दी थी कि आज जब मैं व मेरे पति जब अदालत गोहाना से पानीपत रोड की तरफ जा रहे थे तो एक सफ़ेद रंग की स्कार्पियो गाड़ी ने हमारी स्कूटी में टक्कर मारकर हमें गिरा दिया व उसमे से उतरकर पांच-छह नामपता नामालूम व्यक्तियों ने मुझे व मेरे पति पर लकड़ी के बिट्टो से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना का भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना शहर गोहाना में अभियोग दर्ज किया गया था।
CIA स्टाफ गोहाना की अनुसंधान टीम मे नियुक्त ASI अजय ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियो की खोजबीन करते हुये घटना मे संलिप्त पांच आरोपियों दयाराम उर्फ राहुल उर्फ रोबिन पुत्र राममेहर निवासी गाँधी नगर गोहाना, प्रीतम पुत्र रामफल निवासी चोपडा कॉलोनी गोहाना, सूरज उर्फ बुढा पुत्र दलबीर निवासी चोपड़ा कॉलोनी गोहाना, मोहित उर्फ बंटी पुत्र रामरत निवासी चोपड़ा कॉलोनी गोहाना व कमल उर्फ लोटा पुत्र नरेश निवासी चोपड़ा कॉलोनी गोहाना को गिरफ्तार किया है। गिरफतार आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।