हरियाणा के 5 युवकों की कार राजस्थान में ट्रक से टकराई, पांचों की हुई मौत

  1. Home
  2. Breaking news

हरियाणा के 5 युवकों की कार राजस्थान में ट्रक से टकराई, पांचों की हुई मौत

de


पुलिस के अनुसार, सालासर बालाजी मंदिर जा रहे फतेहाबाद (हरियाणा) के 5 युवकों की कार रविवार रात सीकर (राजस्थान) में एक ट्रक से टकरा गई जिसके चलते पांचों युवकों की मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र 25-30 साल के बीच थी। बकौल रिपोर्ट्स, कार द्वारा एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ था।

राजस्थान के फतेहपुर शेखावटी में भीषण सड़क हादसे में हरियाणा के 5 दोस्तों की मौत हो गई. हादसा सोमवार की सुबह बिकमसरा गांव के सुरभि होटल के पास हुआ है. यहां एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कार से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, यभी मृतक हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले थे और एक दूसरे के दोस्त थे.

वे लोग Ritz कार में सवार होकर हरियाणा से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए निकले थे. जबकि ट्रक चुरू की तरफ जा रहा था. लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया.

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अजय कुमार, अमित कुमार, संदीप, मोहनलाल और संदीप सिंह के रूप में हुई है. उनके घर वालों को इसकी सूचना दे दी गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

हाल ही में करौली में नेशनल हाइवे पर भी एक दर्दनाक हादसा हुआ था. एनएच पर राजकीय महाविद्यालय के सामने एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसके बाद उस पर बैठे युवक का सिर डिवाइडर से टकरा गया और मौत हो गई. 15 जनवरी को ही मृतक युवक की सगाई हुई थी. घटना के मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. इस सड़क हादसे को लेकर करौली अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि 24 साल का मृतक संदीप माली पांचना कॉलोनी का रहने वाला था.

19 जनवरी को संदीप दोपहर बाद स्टेडियम के सामने मोटरसाइकिल की सर्विसिंग करवा कर अपने घर लौट रहा था. इस दौरान एनएच 23 पर राजकीय महाविद्यालय के सामने उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. बाइक स्लिप होने से संदीप सड़क पर गिर गया और उसका सिर डिवाइडर से जा टकराया. दुर्घटना की सूचना पर करौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को करौली अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टर ने संदीप को मृत घोषित कर दिया. 

Around The Web

Uttar Pradesh

National