Corona: भारत में कोरोना के नये वैरिएंट BF.7 की एंट्री!

  1. Home
  2. Breaking news

Corona: भारत में कोरोना के नये वैरिएंट BF.7 की एंट्री!

Corona

- कई राज्यों में टेस्ट और स्क्रीनिंग की शुरुआत 


Corona: चीन में कोरोना  की वजह से अस्पताल में इलाज के लिए मचा हाहाकार। इन घटनाओं की वजह से भारतीयों  को 2020-21 के अप्रैल मई की याद आ गयी। भारत की जनता सपनों में भी  उन दिनों को याद नहीं चाहेंगी। 

2020 और 2021 में भारत ने कोरोना के दौर को शायद ही कोई भूल पाए। सोशल डिस्टेंसिंग जिंदगी का हिस्सा बन चुका था। ये चीजें हमें अनुशासन में रहना सिखा गईं।
चीन एक बार फिर डेढ़ साल बाद उसी दौर से गुजर रहा है। चीन के अस्पतालों में मारामारी मची हुई है। दवाओं की किल्लत और कई शहरों में प्रतिबंध। लेकिन लोग इलाज करवाने के लिए बाहर आ रहे हैं। 

भारत में BF.7 के 5 केस

भारत के भी कई लोग इस बात की आशंका जता रहे हैं कि भारत चीन जैसी स्थिति में न पहुंचे अगर स्थिति हल्की सी भी गंभीर हुई तो भारत में भी सूनी सड़कें देखने को मिल सकती है। वर्क फ्रॉम होम और लॉकडाउन जैसा माहौल बन सकता है। अभी इसकी आशंका न के बराबर जताई जा है। 

बता दें कि भारत में BF.7 के अब तक 5 केस मिले हैं। इस साल जुलाई, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में ये केस मिले हैं।  

टेस्ट/स्क्रीनिंग हुई शुरू 

कई राज्यों ने टेस्ट और स्क्रीनिंग की तैयारी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार चीन सहित कई देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों के लिए सैंपल टेस्टिंग होगी। कर्नाटक ने भी कैम्पगौड़ा हवाई अड्डे पर विदेशों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग होगी। 

Around The Web

Uttar Pradesh

National